प्रयागराज। फैकल्टी डेवलपमेन्ट सेन्टर, ईश्वर शरण पीजी काॅलेज द्वारा ‘‘एजुकेशनल फिलाॅसफी आॅफ महात्मा गांधी: ए रोडमैप टू नेशन बिल्डिंग विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 27 व 28 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है।
यह जानकारी सेमिनार के आयोजन सचिव डाॅ.मनोज कुमार दुबे ने देते हुए बताया कि संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता काॅलेज शासी निकाय के अध्यक्ष आर.के श्रीवास्तव करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज के कुलपति प्रो.आर.आर तिवारी होंगे। विशेष अतिथि भूतपूर्व फेलो, इण्डियन इंस्टीट्यूट आॅफ एडवान्स स्टडीज, शिमला के प्रो.आनन्द कुमार द्वारा बीजपत्र वक्तव्य दिया जायेगा तथा जीबी पन्त इंस्टीट्यूट आॅफ सोशल साइंसेज, प्रयागराज के निदेशक प्रो. बद्री नारायण संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि होंगे। अतिथियों का स्वागत एवं विषय प्रवर्तन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.आनन्द शंकर सिंह द्वारा किया जाएगा।
डाॅ. दुबे ने बताया कि उच्च शिक्षण संस्थान में कार्यरत शिक्षकों के लिए आयोजित इस सेमिनार में तीन प्लेनरी सत्र होंगे, जिसमें देश के प्रतिष्ठित गांधीवादी, विचारक, ख्यातिलब्ध वक्ता विषय के विभिन्न पक्षों पर अपने विचार रखेंगे। सेमिनार में तकनीकी सत्र भी आयोजित होंगे जिसमें देश के विभिन्न प्रान्तों के उच्च शिक्षण संस्थानों से सौ से अधिक प्रतिभागी अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे, जबकि 200 से अधिक शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रतिभागियों के लिए कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं रखा गया है। उद्घाटन सत्र के समय आॅन द स्पाॅट रजिस्ट्रेशन भी किया जायेगा।