ईश्वर शरण महाविद्यालय ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

प्रयागराज। ईश्वर शरण पीजी कालेज, प्रयागराज के 50 वर्ष पूरे होने पर बुधवार को सांस्कृतिक एवं सहगामी गतिविधि प्रकोष्ठ द्वारा वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। इस दौरान पांच संकायों के 36 विभागों द्वारा आयोजित विविध प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये गये।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट प्रयागराज रजनीश मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि ओएनजीसी भारत सरकार के वरिष्ठ प्रबन्धक कमलेश्वर तिवारी, पूर्व प्राचार्य जटाशंकर श्रीवास्तव व शासी निकाय के अध्यक्ष आर.के श्रीवास्तव उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द शंकर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि हम विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय के समस्त सहयोगियों के अथक प्रयास का नतीजा है कि आज हम विश्वविद्यालयी स्तर की सक्रियता रखते हैं। संस्था के रूप में हम निरन्तर आगे बढ़ रहे हैं, जल्द ही हम देश की उत्तम संस्था के रूप में अपनी पहचान कायम करने में सफलता अर्जित करेंगे।
तत्पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम समन्वयन डाॅ.अनीता सेनगुप्ता के निर्देशन में शिवम सिंह ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया, कारगिल में शहीद हुए सैनिकों की स्मृति में अनुराग एवं टीम ने कारगिल नाटक प्रस्तुत किया। इसके साथ ही गणेश नृत्य नाटिका, लोकगीत, मिमक्री एवं ‘मेरे ढोलना’ गीत पर मुस्कान पाठक ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों में अमन गुप्ता, आयुष गुप्ता, नीरज वर्मा, अभिषेक पाण्डेय, श्रद्धा, शिवानी सिंह, आशीष वर्मा, दुर्गेश कुमार पाण्डेय, शिवेन्द्र सिंह, स्वालिका कुशवाहा, नीरज वर्मा, सुजीत, आयुष, सोनाली, शिवम, पारूल, शुभम, आशुतोष, नितिन, अभय, विनीत, अनीशा, आस्था, सुशान्त, विदुष, साक्षी, प्रज्ञा, शिवांगी, धर्मेन्द्र, शिवानी, आदर्श, शुभांगी, अम्बे्रश, विशाल तथा पूनम रहे। पुरस्कार वितरण समारोह की समन्विका डाॅ.सुमन अग्रवाल रहीं।

Related posts

Leave a Comment