ईश्वर शरण क्लब सेमीफाइनल में

प्रयागराज। ईश्वर शरण क्रिकेट क्लब ने डीएवी क्रिकेट क्लब को सात विकेट से हराकर चैलेंजर कप क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
दौलत हुसैन इंटर कॉलेज मैदान पर गुरुवार को खेले गये क्वार्टरफाइनल मैच में टॉस हारकर डीएवी क्लब ने 29.5 ओवर में 154 रन (अब्दुल कलाम 50, दीपेंद्र शर्मा 26, विराट जायसवाल 21, अनुज सिंह परिहार 20, कुलदीप मिश्र 3/24, शुभ शर्मा 2/28, रुद्रांश सिंह 2/28) बनाये।
जवाब में ईश्वर शरण क्लब ने 21.1 ओवर में 3 विकेट पर 159 रन (राहुल राज पाल 63 नाबाद, आर्यन सिंह 32, रोहित मधवार 28, मनु राजा 20 नाबाद, मुदस्सिर खान 2/21) बना लिये। राहुल राज पाल को मैन ऑफ दि मैच चुना गया।

Related posts

Leave a Comment