ईरान के साथ जारी तनातनी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज अपना संबोधन दिया. अपने संबोधन के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कहा कि वह अपने रहते ईरान को परमाणु शक्ति नहीं बनने देंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान पर और भी अधिक के प्रतिबंध लगाए जाएंगे. ईरान के हमले के बारे में बात करते हुए ने दावा किया कि इस हमले में किसी भी अमेरिकी नागरिक ही आप सैनिक की जान नहीं गई है. सुलेमानी पर बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह अमेरिका के खिलाफ लगातार हमले की साजिश रच रहा था. कल रात में अमेरिकी सेना को निशाना बनाकर किये गए मिसाइल हमले के बाद राष्ट्रपति ट्रंप की पहली प्रतिक्रिया होगी। हालांकि ईरान के मिसाइल हमले के बाद ट्रंप ने एक ट्वीट करके कहा था कि ‘‘सब कुछ ठीक है।’’
ईरान को ट्रंप ने दिखाए तीखे तेवर, कहा- नहीं बनने देंगे परमाणु शक्ति
उल्लेखनीय है कि ईरान की ओर से यह मिसाइल हमला गत सप्ताह अमेरिका द्वारा ईरान के सबसे महत्वपूर्ण जनरल कासिम सुलेमानी को मारने के जवाब में किया गया था। पेंटागन ने कहा कि प्रारंभिक आकलन से यह संकेत मिला है कि ईरान द्वारा इराक में उन दो ठिकानों पर मिसाइल हमले में कोई अमेरिकी हताहत नहीं हुआ है जहां अमेरिकी सैनिक हैं। उधर ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने बुधवार को कहा कि जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला लेने के लिए ईरान का मिसाइल हमला दिखाता है कि ‘‘हम अमेरिका से डरते नहीं हैं ।’’ इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ईरान के मिसाइल हमलों के कुछ घंटों बाद रूहानी ने टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में कहा, ‘‘यदि अमेरिका ने अपराध किया है…तो उसे पता होना चाहिए कि उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।’’ रूहानी ने कहा, ‘‘यदि उसमें अक्ल होगी तो इस समय वह कोई दूसरी कार्रवाई नहीं करेगा।’’ उनकी इस टिप्पणी से चंद घंटे पहले ईरान ने इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमलों की झड़ी लगा दी।