नैनी, प्रयागराज।
बाल दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को ईथेल हिगिनबॉटम स्कूल और कॉलेज में बाल मेले का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य बच्चों का मनोरंजन एवं कुछ शैक्षिक और सह-सैक्षिक गतिविधियों को मनोरंजनक रूप में प्रस्तुत करना था।
बाल मेले का उद्धघाटन विद्यालय की प्रबंधक एवं मुख्य अतिथि श्रीमती सामला एस मसीह द्वारा किया गया । विशेष अतिथि फादर लालचुंग द्वारा प्रार्थना की गई। समला मसीह द्वारा बच्चों की स्वतंत्र विचारों के उड़ान के प्रतीकात्मक रूप में गुब्बारे छोड़कर इस मेले का आगाज किया गया।
इस मेले में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा खानपान, कला और खेल गतिविधियों संबंधी कई स्टॉले लगाई गई। इस मेले का मुख्य आकर्षण विभिन्न प्रकार के इनाम थे, जो लकी ड्रॉ द्वारा निकाले गए। इनामों का वितरण प्रधानाचार्य श्री सैमसन जेम्स रॉबिंसन एवं उप प्रधानाचार्या श्रीमती कामिनी प्रसाद द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती सामला मसीह ने इस मेले को सफल बनाने के लिए प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्या, सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं सह-कर्मचारियों के अथक प्रयास की प्रशंसा की। मेले की समाप्ति पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सैमसन जेम्स रॉबिंसन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।