ईंधन न मिलने से सरकारी अस्पताल में 4 दिनों से खड़ी एंबुलेंस बनी शो पीस।

मीरजापुर। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ परिसर में पिछले 4 दिनों से फ्यूल के अभाव में एंबुलेंस खड़ी पड़ी है। जिले के राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सरकार द्वारा 108 व 102 एम्बुलेंस चलाई जा रही है। जो ईंधन के अभाव में हॉस्पिटल परिसर में शोपीस बनकर रह गई हैं। 24 मार्च को भी ऐसा हो चुका है। ईंधन के अभाव में अब भी एंबुलेंस खड़ी हैं। जिससे विभाग द्वारा किए जा रहे तमाम दावों का पोल खुलता हुआ नजर आ रहा है। इस संबंध में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी तिवारी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि यहां के चिकित्सा प्रभारी की जिम्मेदारी है अगर आपको कोई भी दिक्कत हो तो आप तुरंत टोल फ्री नंबर 102 और 108 पर कॉल कर सकते हैं। जिले में कहीं से भी एंबुलेंस की गाड़ियां आपके पास पहुंच जाएंगी।

Related posts

Leave a Comment