इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। सभी टीमों ने अपने एक एक मैच खेल लिए हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत से साथ ही शुरू हो चुकी है बल्लेबाजों के बीच रनों ही जंग। पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस के इशान किशन ने तूफानी पारी खेली तो बैंगलोर और राजस्थान के कप्तान ने भी जड़ी हाफ सेंचुरी। इसी के साथ आरेंज कैप की रेस भी हो चुकी है शुरू। अब टूर्नामेंट के दौरान यह कैप एक से दूसरा सिर बदलती रहेगी।पहले 6 मैच के बाद अगर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर नजर डालें तो यहां पहले स्थान पर आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस नजर आते हैं। इस खिलाड़ी ने धीमी शुरुआत के बाद पंजाब के खिलाफ ताबड़तोड़ 88 रन बना डाले। हालांकि दूसरे मैच में कोलकाता के खिलाफ वह मजह 5 रन ही बना पाए लेकिन 93 रन के साथ वह टाप पर बने हुए हैं।
दूसरे नंबर पर इस सीजन के मेगा आक्शन में सबसे महंगे बिके मुंबई के इशान किशन का नाम है। भले ही उनकी टीम ने पहला मुकाबला गंवा दिया लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनकी पारी लाजवाब रही। इस बल्लेबाज के खाते में 81 रन हैं जिसमें उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 168 का रहा है।
तीसरे नंबर पर पहला मैच बुरी तरह से हारने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के एडन मार्करम का नाम है। विशाल लक्ष्य के सामने एक तरफ जब टीम के बाकी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए वहीं दूसरे छोर पर इस बल्लेबाज ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। 5 चौके 2 छक्के की मदद से राजस्थान रायल्स के खिलाफ उन्होंने नाबाद 57 रन की पारी खेली।
चौथे स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स के दीपक हुड्डा का नाम है जिनके खाते में बेशकीमती 55 रन हैं। जब टीम गुजरात के खिलाफ पहले मुकाबले में बुरी तरह से बिखर गई थी तब यह पारी उनके बल्ले से निकली। 55 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के जमाते हुए दीपक ने 55 रन की पारी खेली।
पांचवें नंबर पर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन का नाम है जिनके खाते में भी दीपक के बराबर रन हैं। हैदराबाद के खिलाफ इस बल्लेबाज ने महज 27 गेंद पर 55 रन की तूफानी पारी खेली 3 चौके और 5 छक्के शामिल थे। 203 से उपर की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले इस लिस्ट में संजू अकेले बल्लेबाज हैं।