इस एक्ट्रेस ने जानें क्यों इंस्टाग्राम से लिया ब्रेक

अनुपमा की एक्ट्रेस तस्लीम शेख नेरुरकर ने इंस्टाग्राम से ब्रेक लेने का निर्णय लिया हैl वह इस शो में राखी दवे की भूमिका निभाती हैl कई कलाकार अक्सर सोशल मीडिया से ब्रेक लेते हैंl यह कोई नई बात नहीं हैl इसके पहले भी कई कलाकार सोशल मीडिया से ब्रेक ले चुके हैंl आमिर खान ने हाल ही में अपने जन्मदिन पर घोषणा की थी कि वह सोशल मीडिया छोड़ रहे हैंl वहीं अमित शाद जैसे कलाकार भी सोशल मीडिया से कुछ समय के लिए गायब हो चुके हैंl

अब अनुपमा शो की अभिनेत्री ने एक निर्णय लिया है कि वह इंस्टाग्राम से कुछ समय के लिए ब्रेक ले रही हैl तस्लीम शेख शो में राखी दावे की भूमिका निभाती हैl उन्होंने लिखा है, ‘अच्छा चलती हूं दुआओं में याद रखना हैl’ उन्होंने यह भी लिखा है, ‘छोटे ब्रेक के बाद आपसे वापस मिलूंगीl’ तस्लीम शेख सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती है जोकि बड़ी तेजी से वायरल होती थीlतस्लीम शेख ने हाल ही में एक सेल्फी शेयर की थीl उन्होंने लिखा था, ‘एलीगैंट के पास ही वह खूबसूरती है जो कभी मुरझाती नहीं हैl अनुपमा शो में तस्लीम शेख एक नेगेटिव भूमिका निभाती है जो कि दर्शकों को काफी पसंद आती हैl वह कुछ समय से शो से दूर हैंl उन्होंने इस बारे में बताते हुए कहा, ‘मेरे पति शिप पर काम करते हैं और फिलहाल वह वापस आए हुए हैंl मेरे ससुर जी शहर में नहीं हैl इसके चलते मुझे घर पर रहना है और मेरी बेटी का ध्यान रखना हैl मेरी बेटी हमेशा मेरी प्राथमिकता हैl इसके चलते टीवी पर गैप हो गया हैl एक बार मेरे ससुर जी वापिस आएंगेl तब मैं फिर से काम करने लगूंगी।’

Related posts

Leave a Comment