इस्लामिया क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच, सैदाबाद टीम ने 11बाल शेष रहते जीता

हंडिया । विगत कई दिनों से इस्लामिया क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सैदाबाद मे खेला जा रहा था बृहस्पतिवार को सैदाबाद  हनुमान जी का मंदिर के पास क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन  बरियापुर बनाम दिलशाद 11 के बीच फाइनल मैच प्रतियोगिता खेला गया  बरियापुर  की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में  136 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया दिलशाद 11 टीम ने 11 बाल शेष  रहते हुए मैच जीत  कर अपने पक्ष में कर लिया कॉमेंटेटर मुस्तफा सिद्दीकी व वरिष्ठ कॉमेंटेटर प्रमोद शंकर त्रिपाठी ने अपने कमेंट्री से दर्शकों का मन  मोह लिया दिलशाद 11 टीम के बैट्समैन शकलेन उर्फ बाबू ने छक्का  मार  कर मैच प्रतियोगिता का फाइनल अपने टीम को जिताया  इस विशेष मौके पर मुमताज अली शाह दिलशाद शाह बुलबुल शाह बेस्ट अंपायर साहिबे आलम व बदरूजमा प्रो॰रईस मेडिकल मो जफर विभव शुक्ला इम्तियाज अहमद राजू शाह अभिषेक मिश्रा राजेश यादव मुख्य अतिथि श्याम बाबा मिश्रा ग्राम प्रधान सैदाबाद व डाँ परवेज आलम अपोलो क्लिनिक  के द्वारा फाइनल मैच के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया तथा भारी  संख्या  मे दर्शक मौजूद  रहे।

Related posts

Leave a Comment