मध्य अफगानिस्तान के शिया बहुल क्षेत्र में बंदूकधारियों ने 14 लोगों की हत्या कर दी। तालिबान ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह इस वर्ष देश में हुए सबसे घातक हमलों में से एक है। इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह ने इसकी जिम्मेदारी ली। इसमें शिया बहुल घोर और दाईकुंडी प्रांतों के बीच यात्रा कर रहे लोगों को निशाना बनाया गया। आईएस समूह ने कहा कि हमले के लिए मशीन गन का इस्तेमाल किया गया।
इससे पहले अप्रैल में इस्लामिक स्टेट समूह ने पश्चिमी हेरात में एक मस्जिद के अंदर अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक शिया समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाकर घातक गोलीबारी की थी, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी। प्रांतीय गवर्नर के अनुसार, बंदूकधारियों ने 29 अप्रैल की रात प्रार्थना के समय मस्जिद पर हमला किया, जिसमें कम से कम पांच लोग मारे गए।
हेरात प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता मावलवी नेसार अहमद एलिस ने बताया कि मृतकों में एक महिला और एक बच्चा शामिल है, जबकि तीन लोग घायल भी हुए हैं. बाद में इस्लामिक स्टेट ने अपने टेलीग्राम चैनल के जरिए हमले की जिम्मेदारी ली। आतंकवादी समूह ने कहा कि उसके अपने ही एक सदस्य ने हेरात प्रांत में एक “शिया मंदिर” पर मशीन-गन से हमला किया। स्थानीय मीडिया ने बताया कि मारे गए लोगों में मस्जिद के इमाम भी शामिल हैं। अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने हमले की निंदा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि वह “इस आतंकवादी कृत्य को सभी धार्मिक और मानवीय मानकों के खिलाफ मानते हैं।