इस्राइली बलों ने रविवार को वेस्ट बैंक में उन पर गोलियां चलाने वाले तीन फलस्तीनी बंदूकधारियों को मार गिराया। इस्राइली सेना ने बताया कि एक बंदूकधारी को गिरफ्तार किया गया है। फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया, घटना नबलूस के पास की है। हालांकि, तीनों की पहचान उजागर नहीं की गई है। इस साल अब तक इस्राइली बलों के साथ मुठभेड़ में 80 फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है, जबकि फलस्तीनी हमलों में 14 इस्राइली लोग मारे गए हैं। पिछले सप्ताह इस्राइली सेना की तरफ से वेस्ट बैंक के जाबा गांव में फलस्तीनी आतंकियों की धरपकड़ के प्रयासों के बाद से हिंसा की घटनाओं में हालिया उभार देखा गया है।
रूस से एयर डिफेंस सिस्टम खरीदेगा ईरान
ईरान और रूस के बीच सुखोई एसयू-35 फाइटर जेट का समझौता हुआ है। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाते हुए ईरान ने रूस से सुखोई एसयू-35 फाइटर जेट खरीदने का फैसला किया है। हालांकि, इस संबंध में रूस की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। रूस ने कहा था कि संयुक्त राष्ट्र के संकल्प 2231 के तहत ईरान पर पारंपरिक हथियार खरीदने के प्रतिबंध खत्म होने के बाद ईरान को सुखोई एसयू-35 देने को तैयार है। यह प्रतिबंध अक्तूबर 2020 में खत्म हो चुका है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने दिसंबर में रूस-ईरान के बीच बढ़ते सैन्य सहयोग पर चिंता जताते हुए कहा था कि रूस जल्द ही ईरान को फाइटर जेट बेच सकता है।
भारत ने पेश की बड़े बदलावों की असीम संभावना
अमेरिका में ओबामा प्रशासन के दौरान वैश्विक बाजार वाणिज्य महानिदेशक रहे अरुण कुमार ने शनिवार को कहा कि भारत ने बड़े तकनीकी बदलावों की असीम संभावनाएं पेश की हैं। सेलेस्टा कैपिटल के प्रबंध भागीदार कुमार ने कहा, भारत ने किफायती सॉफ्टवेयर और मजबूत तकनीक से नवोन्मेष, विनिर्माण, राजव्यवस्था, सार्वजनिक वितरण, बैंकिंग और वित्त के क्षेत्र में रूपांतकारी कदम उठाए हैं। सिलिकॉन वैली में टेकसर्ज सम्मेलन में उन्होंने कहा, यह उभरते भारत की कहानी है, जिसमें जन तकनीक नायक है।
ईरान में 100 से ज्यादा गिरफ्तारी, इन पर जहर देने का आरोप
तेहरान। ईरान में सौ से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। इन पर स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को जहर देने का आरोप है। ईरान में पिछले साल 16 सितंबर को हिजाब विरोधी प्रदर्शन शुरू हुए थे। इसके बाद करीब पांच हजार छात्राएं रहस्यमय ढंग से बीमार हो गईं थीं। अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद ईरान सरकार ने मामले की जांच कराई। इसमें सामने आया था कि स्टूडेंट्स के पानी में धीमा जहर मिलाया गया था। सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनेई के आदेश के बाद सरकार ने कार्रवाई की।
नेपाल में बस दुर्घटना में छह लोगों की मौत, 29 घायल
नेपाल के सिंधुली जिले में रविवार को एक बस के पहाड़ी से टकरा जाने से उसमें सवार दो महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई। 29 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया, ओखलढुंगा से काठमांडू जा रही बस मिड-हिल राजमार्ग के निकट फिक्कल ग्रामीण नगर पालिका-4 में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में 34 यात्री थे। हादसे में तीन पुरुषों, दो महिला और एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई।
कैलिफोर्निया में बांध टूटा, 8,500 से ज्यादा लोगों को छोड़ना पड़ा घर
अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में पजारो नदी का बांध टूटने से मॉन्टेरी के मध्य तटीय क्षेत्र से 8,500 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। इनमें 1700 लोग उत्तरी कैलिफोर्निया में स्ट्रॉबेरी की खेतों में काम करने वाले श्रमिक हैं। अधिकारियों ने कहा, पजारो नदी के तटबंध में करीब 100 फीट चौड़ हिस्सा टूट गया था।
श्रीलंका की नौसेना ने 16 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार
श्रीलंका की नौसेना ने रविवार को श्रीलंका जल क्षेत्र से भारतीय मछुआरों को खदेड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया। इसमें 16 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर दो नौका भी जब्त की गईं।श्रीलंकाई नौसेना ने पुडुकोटाई जिले के कोट्टईपट्टिनम के 4 मछुआरों व नागापट्टिनम के 12 मछुआरों को अनालाईतीवू में गिरफ्तार किया था।
उड़ान नहीं भर पाया दुनिया का पहला थ्रीडी प्रिंटेड रॉकेट
अमेरिका के केप कैनवेरल में शनिवार को स्पेस फोर्स स्टेशन से दुनिया का पहला 3डी-प्रिंटेड रॉकेट प्रक्षेपित नहीं हो सका। इंजन चालू होने के आधे सेकंड बाद भी वह जमीन पर ही टिका रहा और अचानक बंद हो गया। इससे पहले इस रॉकेट को बुधवार को भी छोड़ने का प्रयास किया गया था, लेकिन एक वाल्व में खराबी से उड़ान से ठीक एक मिनट पहले प्रक्षेपण रोकना पड़ा। कंपनी रिलेटिविटी स्पेस का दावा है, रॉकेट के 85 फीसदी हिस्सों को थ्रीडी-प्रिंटर से तैयार किया गया है।