इविवि में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आठ से

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वाणिज्य और व्यवसाय प्रशासन विभाग के बैनरतले विभाग के सभागार में ‘व्यवसाय और प्रबंधन में नवाचार और भविष्य प्रथाओं’ पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 8 और 9 फरवरी को प्रातः 10 बजे से आयोजित है।
उक्त जानकारी सम्मेलन निदेशक और विभागाध्यक्ष प्रो.ए.के सिंघल ने देते हुए बताया कि संगोष्ठी में शोधपत्र प्रस्तुतियों के लिए 14 तकनीकी सत्र होंगे। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा परिषद और भूतपूर्व वीसी बीएचयू प्रो.जी.सी त्रिपाठी होंगे। संगोष्ठी की अध्यक्षता इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आर.आर तिवारी करेंगे।
सम्मेलन की संयोजक डाॅ. शेफाली नंदन ने बताया कि संगोष्ठी के लिए देश और विदेश के प्रमुख संस्थानों से 170 से अधिक शोधपत्र प्राप्त हुए हैं। संगोष्ठी में मुख्य केन्द्र बिन्दु कारपोरेट प्रशासन और कारपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी, विपणन, मानव संसाधन विकास, अभिनव परिवर्तन, वित्त, उद्यमिता, अर्थव्यवस्था और ग्रामीण प्रबंधन होगा।

Related posts

Leave a Comment