प्रयागराज। इलेवन ब्रदर्स ने ऑल स्टार को 3-1 से हराकर ख्वाजा जावेद अख्तर स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका मुकाबला रविवार को कनौजिया स्पोर्टिंग से होगा।
लूकरगंज मैदान पर शनिवार को खेले गये दूसरे सेमीफाइनल के पहले हाफ में ऑल स्टार के इमाद ने गोल करके अपनी टीम का खाता खोला। 29वें मिनट में मनीष ने 30 गज की दूरी से गोल करके इलेवन ब्रदर्स को 1-1 की बराबरी दिला दी।
दूसरे हाफ में 46वें एवं 69 वें मिनट में अभिषेक ने गोल करके इलेवन ब्रदर्स को 3-1 से जीत दिला दी। मैच से पहले वरिष्ठ क्रिकेटर विनोद कुशवाहा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
आयोजन सचिव संजय भट्टाचार्य के अनुसार रविवार को फाइनल मैच में यश हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. ए.के सक्सेना मुख्य अतिथि एवं महापौर अभिलाषा गुप्ता विशिष्ट अतिथि होंगी।