इला0 मैनेजमेंट एसोसिएशन की 36वीं वार्षिक आम बैठक संपन्न

प्रयागराज । इलाहाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन ने अपनी 36वीं वार्षिक आम बैठक और वार्षिक समारोह आयोजित किया । ओ.पी.गोयल को इलाहाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर बद्री नारायण निदेशक गोविंद बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान झूसी प्रयागराज थे। समारोह की शुरुआत निवर्तमान अध्यक्ष रवि प्रकाश ने वर्ष 2023-2024 की प्रमुख गतिविधियों को सचित्र प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष  प्रमोद बंसल ने वित्तीय रिपोर्ट प्रस्तुत की।
अध्यक्ष ओपी गोयल ने अपने भाषण में समाज में प्रबंधन की बढ़ती भूमिका पर प्रकाश डाला और नए पदाधिकारियों की घोषणा की- सचिव अपूर्व आगा, कोषाध्य रत्नेश दीक्षित, उपाध्यक्ष डॉ शान्ति चौधरी और श्री प्रमोद बंसल और  कुँवर राजीव सिंह संयुक्त सचिव। एसोसिएशन की इस वर्ष की थीम है- रीथिंक, रीइन्वेंट, रीऑर्गेनाइज ।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर बद्री नारायण ने सदस्यों को गोविंद बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान में चलाए जा रहे पाठ्यक्रमों एवं वहां स्थित म्यूजियम से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में प्रबंधन प्रभावित होता है। उन्होंने इस संबंध में कहां की शांति समर्पण और संतुष्टि यह प्रबंधन के प्रमुख सूत्र हैं। इलाहाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन की भूमिका की उन्होंने सराहना की।नये अध्यक्ष ओपी गोयल ने मुख्य अतिथि का परिचय दिया और एक स्मृति चिह्न भेंट किया।  वार्षिक दिवस समारोह आयोजित किया गया जिसमें  विभव बाजपेयी, अपूर्व आगा, संजय पाठक,  शेखर श्रीवास्तव गीत और  आनंद कक्कड़  ने ग़ज़लें प्रस्तुत कीं। पूर्व अध्यक्ष विभव बाजपेयी ने एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए रवि प्रकाश को स्मृति चिह्न भेंट किया। धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष डॉ. शान्ति चौधरी ने दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नवनीत सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में इलाहाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य प्रोफेसर के के भूटानी जी के खरे पूर्व अध्यक्ष रेलवे बोर्ड, डी यू गुप्ता, धीरेंद्र कुमार तिवारी अध्यक्ष शंभू नाथ इंस्टीट्यूट, डॉ राजीव मंगर, जे के जैन, आनन्द पांडे सेमत संस्था के अनेक सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment