इलाहाबाद हाईकोर्ट एकादश चैंपियन

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट एकादश ने जयपुर हाईकोर्ट एकादश को 44 रन से हराकर मथुरा में गत दिवस आयोजित मिनी ऑल इंडिया एडवोकेट्स टी-20 चैंपियनशिप पर कब्ज़ा जमाया।
चंद्रलेखा स्टेडियम में खेले गए खि़ताबी मुकाबले में इलाहाबाद हाईकोर्ट एकादश ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 188 रन (देवेंद्र सोनकर 58, आज़ाद खान 37 नाबाद, प्रभुति 26, अमन 20, अभिषेक, समीर, मोहसिन एक-एक विकेट) बनाकर जयपुर  हाईकोर्ट को 20 ओवर में 144 रन (जुबैर अली खान 73 नाबाद, देवेंद्र, अमन व हिमांशु दो-दो विकेट) पर समेटा।

Related posts

Leave a Comment