इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने जीती मृत्युंजय प्रताप वॉलीबाल ट्राफी

प्रयागराज। कोरांव बाजार स्थित गोपाल विद्यालय के मैदान में विद्यालय के शिक्षक स्व. मृत्युंजय प्रताप सिंह की स्मृति में “ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता“ का आयोजन किया गया। जिसमें इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने विजय प्राप्त कर ट्राफी पर कब्जा किया।
उक्त वालीबाल प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से प्रयागराज स्थित भारत स्काउट गाइड, मदन मोहन मालवीय स्टेडियम, कार्यालय रक्षा नियंत्रक (सीडीए पेंशन), इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अतिरिक्त जिले के आस पड़ोस क्षेत्रों से आई ऊँज, कछवा रोड, फ्रेंड्स क्लब मेजा, मांडा रोड, कोसड़ा कला, लालगंज सहित दर्जनों टीमों ने प्रतिभाग कर अपने-अपने खेल का प्रदर्शन किया।

उक्त दो दिवसीय प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला इलाहाबाद विश्वविद्यालय और मेजबान विद्यालय की टीम मृत्युंजय क्लब के बीच खेला गया। जिसमें इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने 18-25, 28-26, 25-22 और 25-18 अंकों से हराकर मृत्युंजय प्रताप सिंह स्मारक ओपन वालीबाल प्रतियोगिता की ट्राफी जीत ली। रितेश तिवारी ने कमेंटेटर का कार्य किया तथा फूलचंद गुप्ता, अल्ताफ अली, मुकेश शुक्ला और कुंवर बहादुर ने निर्णायक की भूमिका अदा की। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह जिला वालीबाल संघ प्रयागराज के महासचिव आर.पी शुक्ला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष रूद्र नारायण बाजपेई एवं विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत कोरांव के चेयरमैन नरसिंह केशरी ने क्रमशः विजेता एवं उपविजेता टीम को 15000 और 11000 रुपया की नगद धनराशि देकर सम्मानित किया।

कालेज के प्रधानाचार्य डॉ.साबिर अली ने अन्य प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह ने किया। से.नि.पूर्व जिला क्रीड़ाधिकारी के.पी सिंह ने समस्त प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए स्व.मृत्युंजय प्रताप सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रंद्धाजलि अर्पित की। समारोह के अवसर पर शशि द्विवेदी, प्रमोद पयासी, आजाद बहादुर सिंह, उपेंद्र बहादुर सिंह, धीरेंद्र सिंह, अखिलेश पांडेय, रमेश तिवारी, श्यामा कांत शुक्ला, बब्बन तिवारी, दीपक त्रिपाठी, विरेंद्र सोनी, महेंद्र मिश्रा, भगवान प्रसाद तिवारी एवं हीरामणि त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment