प्रयागराज 17 जनवरी,2020।विगत वर्षों की भाँति अर्थशास्त्र विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में इस वर्ष भी पुरा छात्रों का सम्मेलन दिनाँक 18 जनवरी 2020 दिन शनिवार को हो रहा है। इस आयोजन में अर्थशास्त्र विभाग से शिक्षा प्राप्त कर देश एवं विदेश के विभिन्न हिस्सों में प्रतिष्ठित पदों पर काबिज होकर विभाग का नाम रोशन कर रहे पूरा छात्र बड़ी संख्या में शिरकत कर रहें हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे सरस्वती वंदना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ होगी। ततपश्चात पुराछात्रों द्वारा अपने अनुभवों को साझा किया जाएगा। इस सम्मेलन में प्रतिष्ठित प्रो. जे.के. मेहता अवार्ड के अलावा एम.ए. मेरिटोरियस छात्रों तथा अर्थशास्त्र विभाग से पिछले वर्ष में उच्च पदों पर चयनित छात्रों को सम्मानित किए जाने का भी प्रोग्राम है। सांयकाल में सभी पुरा छात्र माघ मेला क्षेत्र में भ्रमण करने भी जाएंगे और मेला क्षेत्र में ही रात्रि विश्राम भी करेंगे। विभाग के शोधार्थियों द्वारा अपने पुरा छात्रों के लिए मेला क्षेत्र में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा।