प्रयागराज। इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सुबोध जैन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन की 24वीं वार्षिक संगोष्ठी AMACON 2023 प्रातः 08:30 बजे से सायं 06 बजे तक होना सुनिश्चित हुआ है। इस सेमीनार के मुख्य अतिथि राजीव गांधी कैंसर संस्थान के सर्जिकल ऑनाकोलॉजी विभाग के निदेशक डॉ0 ए0के0 दिवान होंगे तथा विशिष्ठ अतिथि पी0जी0आई0 चण्डीगढ़ की साईकेट्री विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ० सविता मलहोत्रा होंगी।
AMACON 2023 का संचालन ए०एम०ए० कनवेंशन सेंटर के सभागार में आज आपराह्न 1:30 बजे होना सुनिश्चित हुआ है।
इस सेमीनार के आयोजक कमेटी के चेयरमैन डॉ० सुबोध जैन, आगन्तुक कमेटी के चेयरमैन डॉ० कमल सिंह वैज्ञानिक कमेटी के चेयरमैन डॉ० सुजीत सिंह होंगे तथा डॉ० ललिता शुक्ला, डॉ० मोहित जैन और डॉ० अनुराग वर्मा इसके आयोजक सचिव होंगें। सेमीनार का संचालन डॉ0 विनीता मिश्रा, डॉ० पारूल माथुर, डॉ० अनुभा श्रीवास्तव और ए0एम0ए0 सचिव डॉ० आशुतोष गुप्ता करेंगे। इस सेमीनार में अन्तराष्ट्रीय ख्याति के वक्ता शामिल होंगे। सेमीनार की थीम Comprehensive Health Care Futuristic Approach जिसमें साईकेट्ररी मोटापे से होने वाले समस्याओं तथा उनके संभावित उपचार, मेटोबोलिक सिन्ड्रोम, कैंसर के पूर्व, वर्तमान और भविष्य के पहलुओं पर चर्चा आर्टिफिशियल इन्टेलीजेन्स, जेनेटिक अंग प्रत्यारोपण, इन्टरनेट की लत, प्लास्टिक सर्जरी जैसे आधुनिक विषयों के परिप्रेक्ष्य में सभी डेलीगेट्स का ज्ञानवर्धन किया जायेगा ।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ० सुबोध जैन अध्यक्ष,डॉ० लालिता शुक्ला आयोजक सचिव,डॉ० अनूप चौहान पी0आर0ओ0,डॉ० अनुभा श्रीवास्तव वैज्ञानिक सचिव,डॉ० आशुतोष गुप्ता सचिव,डॉ० मोहित जैन आयोजक सचिव ,डॉ० अनुराग वर्मा आयोजक सचिव,डॉ० अनुराग वर्मा आयोजक सचिव आदि उपस्थित थे।