इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन ने दिया च्ड ब्ंतमे फण्ड में दिया 5 लाख का योगदान

इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (ए0एम0ए0) ने आज दिनांक 30 मार्च 2020 को माननीय प्रधानमंत्री जी की कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जनसहयोग की अपील पर इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन ने 500000/- (रूपये पांच लाख) की धनराशि च्ड ब्ंतमे फण्ड में जमा करा दी। ए0एम0ए0 की कार्यकारिणी ने यह निर्णय भी लिया कि आगे और भी सहयोग करते रहेगें। ए0एम0ए0 ने प्रयागराज के सभी सम्मानित नागरिको से जरूरतमन्दो की यथा शक्ति मदद करने की अपील की तथा लाकडाउन के नियमों का अक्षरशः पालन करने का अनुरोध किया क्योंकि इसी अनुशासन मात्र से इस महामारी से लड़ा जा सकता है। जनता का इतना सा सहयोग सभी स्वास्थ्यकर्मियों व पुलिस प्रशासन के लिए बहुत मददगार साबित होगा।

इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन ने यह भी निश्चय किया कि संस्था के सभी सदस्य देश और समाज के कल्याण के लिए हर यथा संभव मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।

Related posts

Leave a Comment