इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के संघ के प्रागंण में एक बैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन

आज दिनांक 19 जनवरी 2020 को प्रातः 8ः15 बजे इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के संघ के प्रागंण में एक बैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता ए0एम0ए0 अध्यक्षा डाॅ0 राधारानी घोष ने की। इलाहाबाद के वरिष्ठ फिजीशियन डाॅ0 एम0के0 मदनानी और डाइबेटोलाॅजिस्ट डाॅ0 सिद्धार्थ मदनानी ने ‘‘मधुमेह के आधुनिक उपचार’’ विषय पर अपना व्याख्यान दिया।

डाॅ0 एम0के0 मदनानी ने कहा कि वर्तमान समय में नई दवाओ के साथ मधुमेह का उपचार एवं मधुमेह रोगियो में होने वाली परेशानियो के नियंत्रण आसान हो गया है। उन्होने सभी उपस्थित चिकित्सको को इन नई दवाओ से अवगत कराया।

डाॅ0 सिद्धार्थ मदनानी ने मधुमेह के उपचार में नई तकनीकियो के प्रयोग से उपचार, तथा नियमित चार्टिग के माध्यम से मधुमेह को नियंत्रित करने के तरीके पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।

संगोष्ठी में शहर के अधिकांश चिकित्सको ने भाग लिया डाॅ0 आर0के0एस0 चैहान डाॅ0 जी0एस0 सिन्हा, डाॅ0 सुबोध जैन, डाॅ0कमलजीत सिंह, डाॅ0 अमिताव घोष डाॅ0 वी0के0 गुप्ता, डाॅ0 मनीषा गुप्ता, डाॅ0 अर्चना जैन, डाॅ0 नीरज त्रिपाठी, डाॅ0 युगान्तर पाण्डेय, डाॅ0 अनूप चैहान, डाॅ0 सुभाष वर्मा, डाॅ0 शरद साहू, डाॅ0 नागेश्वर मिश्र, डाॅ0 अशोक कुमार आदि मौजूद थे।

संगोष्ठी का संचालन सचिव डाॅ0 राजेश मौर्या और वैज्ञानिक सचिव डाॅ0 आशुतोष गुप्ता ने किया तथा भविष्य में ऐसी ज्ञानवर्धक संगोष्ठियां आयोजन कराने का आश्वासन दिया और अन्त में वक्ताओं और श्रोताओं को धन्यवाद दिया।

Related posts

Leave a Comment