आज दिनांक 12 जनवरी 2020 को प्रातः 8ः15 बजे इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के संघ के प्रागंण में एक बैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता ए0एम0ए0 अध्यक्षा डाॅ0 राधारानी घोष ने की। इलाहाबाद के पैथौलाजिस्ट डाॅ पल्लवी निगम और दिल्ली से आये डाॅ सच्चिदानन्द त्रिपाठी ने थैलेसीमिया और डाइबिटिज की जांच विषय पर अपना व्याख्यान दिया।
डाॅ0 सच्चिदानन्द त्रिपाठी ने बताया कि भ्इ।1ब् का महत्व ग्लूकोज से बेहतर क्यो है और कैसे क्योकि इसमें खाली पेट रहने की आवश्यकता नही है और किसी भी समय खून की जांच की जा सकती है, मधुमेह से होने वाली समस्याओ का अनुमान जल्दी और बेहतर कर सकते हैै। सभी मधुमेह रोगियो को अपने चिकित्सक से मिलकर भ्इ।1ब् के बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाहिए।
डाॅ पल्लवी निगम ने थैलेसीमिया के जांच एवं महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि थैलेसीमिया एवं हिमोग्लोबिन रक्त कम बनने या हिमोग्लोबिन में खराबी होने के कारण होती है। इसके डायग्नोसिस के लिए आवश्यक है कि एच0पी0एल0सी0 टेस्ट कराना चाहिए। गर्भवती महिलाए ये जांच जरूर करवाये इससे अपने आने वाले शीशु को थैलेसीमिया होने की संभावना का पता चलता है। च्तम डंतपजंस ज्मेज से भी हम आने वाली पीढी में थैलेसीमिया को कम कर सकते है।
संगोष्ठी में शहर के अधिकांश चिकित्सको ने भाग लिया डाॅ0 शार्दूल सिंह, डाॅ0 अनिल शुक्ला, डाॅ0 एम0के0मदनानी, डाॅ0 वी0के0 गुप्ता, डाॅ0 जी0एस0 सिन्हा, डाॅ0 ललिता शुक्ला, डाॅ0 मनीषा गुपत, डाॅ0 नीरज त्रिपाठी, डाॅ0 युगान्तर पाण्डेय, डाॅ0 शरद साहू, डाॅ0 नागेश्वर मिश्र, डाॅ0 आदि मौजूद थे।
संगोष्ठी का संचालन सचिव डाॅ0 राजेश मौर्या ने किया तथा भविष्य में ऐसी ज्ञानवर्धक संगोष्ठियां आयोजन कराने का आश्वासन दिया और अन्त में वक्ताओं और श्रोताओं को धन्यवाद दिया।