इलाहाबाद व फूलपुर में कुल 23 प्रत्याशी ऐसे रहे जो नोटा(इनमें से कोई नहीं) से हार गए। इलाहाबाद के 11 व फूलपुर के 12 प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले। दोनों सीटों पर कुल मिलाकर 15412 लोगों को एक भी प्रत्याशी पसंद नहीं आया और उन्होंने नोटा विकल्प का इस्तेमाल किया।इलाहाबाद सीट पर कुल 14 प्रत्याशी थे। इनमें से गठबंधन प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह, दूसरे नंबर पर रहे भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी व तीसरे नंबर पर रहे बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी रमेश कुमार पटेल के अलावा अन्य 11 प्रत्याशी ऐसे रहे जिन्हें नोटा से कम वोट मिले। दरअसल, इस सीट पर कुल 9952 वोटरों ने नोटा का बटन दबाया। खास बात यह रही कि इनमें अपना दल(कमेरावादी) के प्रत्याशी हंसराज कोल भी शामिल रहे।
उधर फूलपुर सीट पर कुल 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। इनमें से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पटेल, गठबंधन प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य व बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी जगन्नाथ पाल के अलावा अन्य 12 प्रत्याशियों ने नोटा से भी कम वोट हासिल किए। इस सीट पर नोटा का विक्लप चुनने वाले वोटरों की संख्या 5460 रही। यहां भी नोटा से कम वोट पाने वालों में अपना दल (कमेरावादी) की प्रत्याशी महिमा पटेल का नाम शामिल रहा।