प्रयागराज ! विधानपरिषद की स्नातक निर्वाचन चुनाव की घोषणा होते ही समाजवादीपार्टी ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है l सपा शिक्षक सभा के नि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डॉ मान सिंह यादव को इलाहाबाद – झांसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया गया l
डॉ मान सिंह यादव पब्लिक इंटर कॉलेज मनौरी में अध्यापक हैं और स्थानीय धूमन गंज मुहल्ले में आवास है l
डॉ मान सिंह यादव प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्रों, नौजवानों के मुद्दे पर आन्दोलन, संघर्ष और खासकर मा. शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में नियुक्तियों में धांधली को रोके जाने को लेकर लगभग 2 बर्षों तक लगातार कार्यालय के सामने अनशन के लिए जाने जाते हैं l इनके संघर्ष को देखते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा सपा शिक्षक सभा का प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी l पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में पहचान बना लेने वाले डॉ मान सिंह को स्नातक एम एल सी का प्रत्याशी बनाया गया है l
डॉ मान सिंह यादव को एम एल सी प्रत्याशी घोषित किए जाने पर सपा जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेख़ार हुसैन,पूर्व मंत्री राम पूजन पटेल,कमल सिंह यादव, रामानन्द भारती,संदीप पटेल, एम एल सी बासुदेव यादव,पंधारी यादव, के के श्रीवास्तव,नरेंद्र सिंह, पूर्व संसद धर्म राज पटेल, नागेन्द्र सिंह पटेल, विधायक उज्जवल रमण सिंह, पूर्व विधायक गण श्रीमति विज्मा यादव, अंसार अहमद, हाजी परवेज अहमद, प्रशांत सिंह, गामा पाण्डेय, हीरामणि पटेल, सत्य वीर मुन्ना, गीता पासी, दूध नाथ पटेल,रवींद्र यादव, डॉ एस पी सिंह पटेल, हृदय लाल मौर्य, संदीप यादव, संतलाल वर्मा, आर एन यादव, दान बहादुर मधुर, मो अस्करी आदि ने बधाई दी है l