प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के जिलाध्यक्ष मोहम्मद जावेद की अध्यक्षता में सम्मान समारोह कार्यक्रम बालसन चौराहे पर आज आयोजित किया गया । प्रयागराज कार्यकारिणी के प्रस्ताव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुमार कुशवाहा इलाहाबाद- झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधिकृत प्रत्याशी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा को घोषित किया है ।जो वर्तमान में मोतीलाल नेहरू इंटर कॉलेज जमुनीपुर कोटवा प्रयागराज के अध्यापक हैं। उपेंद्र वर्मा बहुत ही संघर्षशील ,जुझारू, स्पष्टवादी ,युवा शानदार वक्ता है। आज प्रयागराज जनपद कार्यकारिणी की तरफ से अधिकृत प्रत्याशी का स्वागत संघ के प्रदेश संरक्षक डॉ हरि प्रकाश यादव ने अपने संघर्षों के साथी उपेंद्र वर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि उपेंद्र वर्मा पुरानी पेंशन बहाली सहित विभिन्न मुद्दों पर हमेशा शिक्षकों के बीच में संघर्ष करने वाले संघर्षशील साथी हैं। इस अवसर पर हम सभी सम्मानित शिक्षक साथियों से अपील करता हूंँ, कि आप सभी लोग सर्वप्रथम मतदाता बने और साथ-साथ जो भी उनसे परिचित हैं उनको भी मतदाता बनाने का प्रयास करें , जिससे श्री उपेंद्र वर्मा नौजवान शिक्षक साथियों के रहनुमाई कर सके । प्रदेश मंत्री तीर्थ राजपटेल, प्रदेश आय -व्यय निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह , मंडल अध्यक्ष मिथिलेश मौर्या , मीडिया प्रभारी सुधाकर ज्ञानार्थी, जिला मंत्री देवराज सिंह ने स्वागत कर अपना विचार व्यक्त किए । अधिकृत प्रत्याशी उपेंद्र वर्मा ने प्रदेश नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा संगठन हमारे ऊपर विश्वास जताया है उसके लिए में प्रदेश एवं जनपद संगठन का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ ,और मैं यह विश्वास दिलाता हूँ, कि आगामी शिक्षक विधायक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट का ही होगा और मैं पुरानी पेंशन बहाल कराने , सिटिजन चाटर्ड ,तथा माध्यमिक विद्यालयों का राजकीकरण कराने हेतु हर संघर्ष के लिए तैयार हूँ ।इस अवसर पर अटेवा के प्रदेश मंत्री अशोक कनौजिया , अटेवा पूर्व जिला मंत्री कमल सिंह , सुधीर गुप्ता ,हरिशंकर ,रविंद्र,अमित यादव , राम प्रताप सरोज,अशोक सिंह ,शैलेंद्र प्रताप ,रमेश चंद, अनिल भारती ,शांति प्रसाद , आशीष गुप्ता, राकेश यादव ,विजय यादव ,लालमनि यादव,श्याम शंकर यादव, राम राज आदि आज सैकड़ों शिक्षक साथी मौजूद रहे। संचालन जिला मंत्री देवराज सिंह ने किया।
इलाहाबाद-झांसी शिक्षक निर्वाचन के लिए एकजुट के उपेंद्र वर्मा प्रत्याशी
संरक्षक डा हरिप्रकाश यादव सहित अन्य ने किया स्वागत