इलाहाबाद इंटर कॉलेज में बाल दिवस पर भव्य बाल मेला का आयोजन

प्रयागराज। देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस” बाल दिवस” के अवसर पर इलाहाबाद इंटर कॉलेज में भव्य बाल मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्रबंधक प्रोफेसर पीयूष रंजन अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया, जिसके बाद मुख्य अतिथि ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया।
    इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रो. अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को कौशल विकास पर जोर देने के लिए प्रेरित किया और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की दिशा में मार्गदर्शन दिया। उन्होंने बच्चों को मेहनत और दृढ़ संकल्प से अपने लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा दी।
  बाल मेले में बच्चों ने उत्साह के साथ विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए। इन स्टालों में बच्चों के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाएं और अभिभावक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों की रचनात्मकता और उनके प्रस्तुतिकरण की सराहना की।
   कार्यक्रमके अंत में विद्यालय  प् की प्रधानाचार्या डॉक्टर इंदु सिंह ने मुख्य अतिथि ,अन्य गणमान्य अतिथियों ,अभिभावकों, समस्त शिक्षक -शिक्षिकाओं तथा शिक्षणेतर कर्मियों का सहयोग प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया।
  कार्यक्रम में अग्रवाल जातीय शिक्षा परिषद  के राजेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, श्याम मनोहर अग्रवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल और आरके अग्रवाल विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक और अन्य कर्मचारी गण भी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment