प्रयागराज। इमरोज़ की आतिशी पारी (91 रन, 54 गेंद, 14 चौके, तीन छक्के) की बदौलत दि सेकेंड इनिंग ने भवम स्पोर्ट्स अकादमी को 7 विकेट से हराकर विश्वास लैब टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताब पर कब्ज़ा जमाया।
भानु प्रताप अकादमी मैदान पर शनिवार को खेले गए खि़ताबी मुकाबले में भवम अकादमी ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 151 रन (शैलेंद्र 53, विनीत सिंह 49, कलीम अख्तर व नितिन कुमार दो-दो विकेट) बनाये।
जवाब में दि सेकेंड इनिंग ने 17.2 ओवर में 3 विकेट पर 152 रन (इमरोज़ 91, शबी 46, विनीत सिंह दो विकेट) बना लिए।
मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के क्रिकेट कोच देवेश मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि विश्वास लैब के राजेश शर्मा ने पुरस्कार वितरित किये।
इमरोज़ को मैन ऑफ दि मैच, बेस्ट बैट्समैन और मैन ऑफ दि टूर्नामेंट चुना गया। मज़हर अब्बास जाफरी को बेस्ट बॉलर और वक़ार रिज़वान को बेस्ट विकेटकीपर चुना गया। आयोजन सचिव सचिन प्रकाश सिंह ने अतिथियों का स्वागत और अनवर सिद्दीकी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर रवि प्रकाश सिंह, अश्वनीजीत पाल, इलाका सिंह यादव, परमात्मा सिंह, राम अवध, पवन वर्मा आदि मौजूद थे।