कार्यकारी निदेशक संजय कुदेशिया ने ध्वजारोहण किया
प्रयागराज ।
इफको घियानगर फूलपुर में 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यकारी निदेशक ( इकाई प्रमुख ) संजय कुदेशिया ने ध्वजारोहण किया एवं राष्ट्रगान गाया गया। मुख्य सुरक्षा अधिकारी कर्नल दिनेश सिंह के नेतृत्व में इफको सुरक्षा गार्डो एवं पी.ए.सी बैण्ड ने मार्च पास्ट किया गया। पी.ए.सी बैण्ड द्वारा देशभक्ति की धुनों पर मनोहर प्रस्तुति दी जिसका नेतृत्व हवलदार मनोज सिंह ने किया। कार्यकारी निदेशक ( इकाई प्रमुख ) संजय कुदेशिया ने अपने संदेश में कहा कि 1967 में इफको की स्थापना की गई जिसका मूलमंत्र किसानों का उत्थान है। उन्होंने कहा ” इफको ने दुनिया का पहला नैनो यूरिया विकसित किया जिसका श्रेय इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी को जाता है। इफको ने इसका पेटेंट भी करवाया है यानी हम तकनीक हस्तांतरण भी कर सकते है। 23 दिसम्बर 2022 को फूलपुर इकाई से नैनो यूरिया का उत्पादन शुरू हो गया है और प्रतिदिन लगभग 30,000 (500 मिली बोतल) नैनो यूरिया का उत्पादन कर रही है और अब तक उत्पादन 7 लाख (500 मिली बोतल) है। नैनो यूरिया के उत्पादन से भारत सरकार के 1.5 लाख करोड़ रुपये सब्सिडी के रूप में बचेगी जिनका इस्तेमाल केंद्र सरकार देश के अन्य विकास कार्यों में कर सकती है।” उन्होंने कहा कि इफको फूलपुर यूनिट को ऊर्जा दक्षता के लिए प्रतिष्ठित प्लैटिनम अवार्ड एवं पर्यावरण प्रबंधन के लिए गोल्ड अवार्ड प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर ओम बाल विद्या मंदिर व केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष वित्त एवं लेखा संतोष कुमार सिंह ने किया। अंत में महिला चेतना क्लब की अध्यक्षा विनीता कुदेशिया व अन्य महिला सदस्यों द्वारा आनंद मेले का आयोजन किया जिसमें विभिन्न व्यंजन-पकवान आदि की व्यवस्था की गई थी जिसका इकाई प्रमुख,अन्य गणमान्य जन एवं घियानगर परिवार के सदस्यों द्वारा आनंद लिया गया। इस दौरान वरिष्ठ महाप्रबंधक गिरीधर मिश्र, संयुक्त महाप्रबंधक क्रमशः संजय वैश्य, एम.डी. मिश्र, ए.पी.राजेन्द्रन, पी.के.सिंह, संजय भंडारी, पी.के.पटेल,रत्नेश कुमार, डॉ अनीता मिश्रा, अरूण कुमार व अन्य संयुक्त महाप्रबंधक उपस्थित रहे। विभागाध्यक्ष मानव संसाधन शम्भू शेखर, इफको कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पंकज पाण्डेय व महामंत्री विनय यादव, इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के महामंत्री स्वयं प्रकाश, जनसम्पर्क अधिकारी सोनू तिवारी व अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में इफको घियानगर परिवार के लोग गणतंत्र दिवस समारोह में उपस्थित रहे।