इटली के लैम्पेडुसा द्वीप में बड़ा हादसा, प्रवासी जहाज़ डूबने से 41 लोगों की मौत

पिछले हफ्ते मध्य भूमध्य सागर में एक जहाज़ दुर्घटना में 41 प्रवासियों की मौत हो गई, अंसा समाचार एजेंसी ने बुधवार को उन जीवित बचे लोगों के खातों का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी, जो अभी-अभी इतालवी द्वीप लैम्पेडुसा पहुंचे हैं। अंसा ने कहा कि जहाज दुर्घटना में जीवित बचे चार लोगों ने बचावकर्ताओं को बताया कि वे नाव पर तीन बच्चों सहित 45 लोगों को ले जा रहे थे। जीवित बचे लोगों के हवाले से बताया गया कि नाव गुरुवार सुबह प्रवासन संकट के गर्म स्थान ट्यूनीशिया के स्फ़ैक्स से रवाना हुई, लेकिन कुछ घंटों के बाद पलट गई और डूब गई।सरकारी आंकड़ों की माने तो इटली में समुद्र के रास्ते आने वाले प्रवासियों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। यहां इस साल के आठ महीनों में करीब 92 हजार से ज्यादा प्रवासी आ चुके हैं। लोकल मीडिया ने बताया कि बीते कुछ दिनों में समय से प्रवासी छोटी-बड़ी बोट्स लेकर यहां आ रहे हैं। वहीं दो नावों के पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 57 लोगों को बचा लिया गया था।

Related posts

Leave a Comment