इको फ्रेंडली पटाखों से बाजार सजा, फैंसी आइटम की भरमार

बैरियम नाइट्रेट की मात्रा कम होने से 70 फीसदी प्रदूषण कम

प्रयागराज। प्रयागराज में एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, दारागंज स्थित राधा रमण इण्टर काॅलेज में पटाखों के थोक विक्रेताओं की दुकानें सज गई हैं। दीपावली के मौके पर रोशनी की झालर के साथ इको फ्रेंडली पटाखे धूम मचाने को तैयार हैं। इस बार तेज धमाके वाले बम की जगह फैंसी इको फ्रेंडली पटाखे दुकानों में दिख रहे हैं। इनकी पैकिंग में सम्बंधित कम्पनियों द्वारा क्यूआर कोड भी दिया गया है, ताकि ग्राहक खुद तसदीक कर सकें कि पटाखा इको फ्रेंडली है।
इन दुकानों में इको फ्रेंडली फुलझडि़यां लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। इन पटाखों की खासियत यह है कि इसमें बैरियम नाइट्रेट की मात्रा कम होने की वजह से 70 से 80 फीसदी तक प्रदूषण कम होगा। दक्षिण भारत से आए पटाखे शहर में धूम मचाने के लिए तैयार हैं। इस बार पटाखा निर्माता कम्पनियों की ओर से काफी नई-नई वैरायटी भी दी गई हैं।

महंगे पटाखों की बात करें तो दुकानों में 25 हजार रुपये तक का पटाखा बिक रहा है। इस पटाखे में सौ से ज्यादा पाइप लगे हैं। एक पाइप की कीमत 240 रुपये है। अमूमन इस पटाखे का इस्तेमाल बड़े आयोजन की शुरुआत या समापन के दौरान ही आसमान में रंगीन रोशनी बिखेरने के लिए होता है। इसके अलावा कई आवाजा वाले पटाखे भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। पटाखों के थोक विक्रेता मो. कादिर ने बताया कि इस बार बाजारों में आसमानी फैंसी आइटम की भरमार है।
600 रुपये की गोल्डन डक को पसंद कर रहे बच्चे
बाजार में 600 रुपये की गोल्डन डक बच्चे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। बत्तख के आकार वाले इस पटाखे में कई जगह से रंगीन रोशनी निकलती है। इसके अलावा गोल्डन लायन, रिये, सिगरेट, माचिस, एके-47, गदा रॉकेट, गनेश बम, थ्री साउंड रॉकेट, मेगा फ्लावर, रंगोली, सिलिंडर बम, ड्रोन के अलावा बच्चों के लिए ऑगी, लोटो आदि पटाखे भी बाजार में उतारे गए हैं। फुटकर व्यापारी दिनेश गुप्ता बताते हैं कि दिवाली पर प्रयागराज में पटाखे का 40 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार हो सकता है।

पटाखों की पैकिंग में क्यूआर कोड और ग्रीन लोगो
इस बार बाजार में जो ग्रीन पटाखे आए हैं वह प्रदूषण कम फैलाते ही हैं साथ ही उनकी आवाज भी कम होती है। इन पटाखों की पहचान के लिए पटाखा निर्माता कम्पनियों की ओर से ग्रीन लोगो और क्यूआर कोड पैकिंग में किया गया है।

Related posts

Leave a Comment