प्रयागराज। कैन्ट थानांतर्गत सदर बाजार अस्पताल के निकट स्थित पार्क में जिला सोनभद्र थाना दुद्धी से आये 71 मजदूर लाकडाउन के चलते भुखमरी के कगार पर हैं। जिन्हें इंसपेक्टर कैंट चन्द्रभान सिंह ने उन्हें खाद्य सामग्री वितरित की।
होली के बाद यह मजदूर कैन्ट क्षेत्र में दिहाड़ी करने आये थे। कोरोना वायरस व 22 मार्च की बन्दी के कारण सारा काम धन्धा अचानक ठप हो गया जो पैसा पास में था खाने पीने में खर्च हो गया। उनकी समस्या की जानकारी जब इन्सेपक्टर थाना कैंट चन्द्रभान सिंह व नाका इन्चार्च अरविंद कुमार साहू को हुई तो वे अपने मातहतों के साथ उनसे मिलने पहुंचे और लेबरों की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए सभी को आधा-आधा केजी पेठे का पैकेट दिया साथ ही शाम को भोजन की व्यवस्था भी कराई। इनके समूह में 34 पुरुष, 20महिलायें व 17 बच्चे शामिल हैं। यह सभी सोनभद्र के रहने वाले हैं। सभी ने घर वापस जाने की अपील की है, जल्दी ही इन्हें सुरक्षित वापसी की व्यवस्था सुनिश्चित करवायी जा रही है।