37वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन के लिए ऑफलाइन आवेदन आज से शुरू होंगे। आनंद भवन से शुरू होकर रीवा रोड और फिर मदन मोहन मालवीय स्टेडियम तक कुल 42.195 किलोमीटर की इस मैराथन की तैयारियां जोरों पर हैं।
मैराथन में देशभर के धावक हिस्सा लेते हैं, इसलिए ऑनलाइन आवेदन एक सप्ताह पहले ही शुरू हो गए थे। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए धावकों को मदन मोहन मालवीय स्थित क्षेत्रीय खेल कार्यालय से रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त करना होगा। धावकों को शपथ पत्र भी देना होगा। धावक की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष निर्धारित की गई है।
इंदिरा मैराथन के प्रथम विजेता को दो लाख रुपये, द्वितीय को एक लाख और तृतीय विजेता को 75 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही 11 अन्य खिलाड़ियों को 10-10 हजार रुपये की सांत्वना राशि दी जाएगी।