प्रयागराज ।इंडियन ग्रीन बिल्डिंग कौंसिल (IGBC) द्वारा प्रयागराज जंक्शन स्टेशन को ग्रीन बिल्डिंग के रूप में प्रमाणित किया गया है और सिल्वर रेटिंग प्रदान की गई है. यह प्रमाण पत्र, किसी बिल्डिंग द्वारा ग्रीन बिल्डिंग के लिए आवश्यक उत्तम मानदंडो को प्राप्त करने पर प्रदान किया जाता है. प्रयागराज स्टेशन यात्रियों के लिए आवश्यक उत्कृष्ट सुविधाएं, साफ़सफाई, स्वास्थ्य के अनुकूल वातावरण जैसे कि शुद्ध हवा, शुद्ध पानी,प्रयाप्त प्रकाश आदि उपलब्ध कराने के क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाले स्टेशन के रूप में प्रमाणित किया गया है. इसके अतिरिक्त एनर्जी और वाटर दक्षता के क्षेत्र में भी ग्रीन बिल्डिंग हेतु आवश्यक परामीटर्स के अनुकूल पाया गया है. सॉलिड एवं लिक्विड वेस्ट का डिस्पोजल भी नियमानुसार सही प्रकार किया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है.
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...