इंडस्ट्री फिट फैशन इंडस्ट्री में हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने बढ़ाएं कदम

प्रयागराज :  यूजीसी की तरफ से  शहर के  हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज में चलाये जा रहे बीवोक / एमवॉक के स्किल डेवेलोपमेंट के डिग्री कोर्सेज के साथ एक और उपलब्धि जुड़ गई है | कॉलेज में आज जिले पहली कैड लैब यानी कम्प्यूटर ऐडेड डिसाइनिंग ने काम करना शुरू कर दिया है | कॉलेज में आज फैशन की दुनिया की डिजाइनिंग की अत्याधुनिक मशीन कैड  का उदघाटन इलाहाबाद  राज्य विश्व विद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर संगीता श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया है | पूरी तरह स्वचालित इस मशीन से इंडस्ट्री फिट फैशन  डिजाइनिंग  में बड़ी मात्रा में गारमेंट्स की डिजाइनिंग , पैटर्न और कटिंग का काम एक साथ हो सकेगा | इस मशीन से जहां एक तरफ मानव शक्ति की बचत होगी , एक भी इंच कपड़ा बर्बाद नहीं होगा वहीं एक साथ सभी  सकेंगे | सॉफ्टवेयर आधारित इस बहुउद्देश्यीय मशीन से गारमेंट्स में ब्रांडेड कम्पनियो जैसी फिनिशिंग भी प्रोडक्ट्स में आ सकेगी जिससे इनसे बनाये गए गारमेंट्स फैशन इंडस्ट्री में बड़ी बड़ी कम्पनियो के साथ खड़े हो सकेंगे |  जिले में अपनी तरह की यह पहली  फैशन डिजाइन लैब है | इस मौके पर बोलते हुए मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर संगीता श्रीवास्तव ने कहा है की आज टेक्सटाइल देश में कृषि और खाद्य के बाद सबसे अधिक राजस्व एकत्र करने वाला सेक्टर है जिसमे अपार सम्भावनाये है | हमीदिया गर्ल्स  डिग्री कॉलेज में इस नयी फैशन तकनीकी के आने से कॉलेज की स्टूडेंट्स सीखने के साथ कमाने के सिद्धांत पर बहुत आगे जा सकेंगी जिससे सेक्टर में इनकी मौजूदगी दर्ज होगी |

सीएडी, फैशन डिजाइन लैब के उद्घाटन समारोह में कॉलेज की  प्रिंसिपल डॉ यूसुफा नफीस ने भी अपनी बात रखी  और कहा की मुस्लिम अल्पसंख्यक लड़कियों के लिए यह आत्मनिर्भरता के नए दरवाजे खोलेगा | कॉलेज की मैनेजर तहसीन एहसानुल्ला ने भी इस पहल के लिए डिपार्टमेंट को शुभकामनाये दी | विभाग की डायरेक्टर  डॉ रेहाना तारीक ने इसे कॉलेज में एक बड़े बदलाव का पहला कदम बताया है जिससे पढ़ने के साथ छात्राओं  के गारमेंट्स उत्पादन से कमाई का रास्ता भी खुलेगा |  उन्होंने इस नयी तकनीकी की   नीव रखने में मदद करने के लिए प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव आभार ब्यक्त किया है ।
इस मौके पर कॉलेज की  बीवोक एमवॉक  फैशन डिजाइनिंग और एम्ब्रोडरी की स्टूडेंट्स द्वारा तैयार किये गारमेंट्स का डिस्पले भी किया गया | इस मौके पर शहर के कई कॉलेज की टीचर्स और स्टूडेंट्स भी मौजूद रहे | कार्यक्रम का संचालन कर रही विभाग की समन्वयक डॉ नसरीन बेगम ने आखिर में सभी का आभार ब्यक्त किया ।

Related posts

Leave a Comment