इंटरव्यू से निकला ‘जवान’ गर्ल सान्या मल्होत्रा की इस बीमारी का ‘इलाज’

आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सान्या मल्होत्रा हाल ही में शाह रुख खान की फिल्म ‘जवान’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने डॉक्टर इरम का किरदार निभाया था।किंग खान के अलावा उनके किरदार को भी मूवी में काफी पसंद किया गया। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ‘दंगल’ फिल्म से मशहूर हुईं एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने बताया कि वह लम्बे समय से imposter syndrome नामक बीमारी से ग्रसित रही हैं, जिसके लिए फिलहाल वह थेरेपी ले रही हैं।

सान्या मल्होत्रा ने 2018 में फिल्म ‘दंगल’ से शुरुआत की थी, अपनी पहली ही मूवी से उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपने कदम जमा लिए थे। इसके बाद उन्होंने पगलैट और ‘बधाई हो’ जैसी फिल्मों में काम किया, जिसमें फैंस ने उनके काम को खूब सराहा।

अब हाल ही में उन्होंने बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए बताया कि उन्हें कैसे पता चला कि वह imposter syndrome से जूझ रही हैं। सान्या ने कहा,

“मैं जो भी कर रही थी, मुझे कुछ भी पसंद नहीं आ रहा था। लोगों को बधाई हो में मेरा काम पसंद आया, लेकिन मैं बार-बार खुद से ये कहती रही कि मैंने कैसे कुछ चीजें सही नहीं की थी”।

इस बीमारी से डील करने के लिए सुनती हैं शाह रुख खान के इंटरव्यू?

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सान्या मल्होत्रा ने कहा कि अब वह पहले से ज्यादा रिलेक्स हैं। जवान एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे खुद के प्रति इतना ज्यादा सख्त नहीं होना चाहिए, इस बात को समझने में मुझे समय लगा, मुझे लगा कि परफेक्शन के पीछे बहुत ज्यादा नहीं भागना चाहिए”।सान्या मल्होत्रा ने ये भी बताया कि उन्होंने इसके लिए थेरेपी ली है और ये जानने की कोशिश की कि अन्य एक्टर्स इस चीज से कैसे डील करते हैं। ‘कटहल’ एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वह इससे उबरने के लिए अपने ‘जवान’ के को-स्टार शाह रुख खान के काफी इंटरव्यू देखती हैं।आपको बता दें कि ‘जवान’ के बाद अब सान्या मल्होत्रा जल्द ही विक्की कौशल के साथ मूवी ‘सैम बहादुर’ में दिखाई देंगी। इन दोनों के अलावा फिल्म में उनकी ‘दंगल’ को-स्टार फातिमा सना शेख भी हैं।

Related posts

Leave a Comment