इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसके घर में 22 साल बाद हराया, रावलपिंडी में 74 रन से दी शिकस्त

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 74 रन से हरा दिया है। रावलपिंडी में खेले गए टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 657 रन बनाए। इस दौरान इंग्लिश टीम के चार बल्लेबाजों ने शतक जड़े। इनमें जैक क्राउली (122), बेन डकेट (107), ओली पोप (108) और हैरी ब्रुक (153) शामिल हैं।

जवाब में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 579 रन बनाए। अब्दुल्ला शफीक ने 114 रन, इमाम उल हक ने 121 रन और कप्तान बाबर आजम ने 136 रन की पारी खेली। इस तरह दूसरी पारी में इंग्लैंड 78 रन के बढ़त के साथ मैदान पर उतरी।

दूसरी पारी में फेल रहे पाकिस्तानी बल्लेबाज

दूसरी पारी में इंग्लैंड ने सात विकेट पर 264 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जो रूट ने 73 रन और हैरी ब्रुक ने 87 रन की पारी खेली। वहीं, जैक क्राउली ने 50 रन बनाए। इस तरह इंग्लिश टीम को कुल 342 रन की बढ़त हासिल हुई और टीम ने पाकिस्तान के सामने 343 रन का लक्ष्य रखा था।

जवाब में पाकिस्तान की टीम पांचवें दिन 268 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान की दूसरी पारी में साउद शकील ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन ने चार-चार विकेट लिए। जैक लीच ने नसीम शाह को एल्बीडब्ल्यू कर पाकिस्तान की पारी 268 रन पर समेट दी।

इंग्लैंड ने पाकिस्तान में 22 साल बाद जीता टेस्ट मैच

इंग्लैंड की टीम 17 वर्षों बाद इंग्लैंड का दौरा कर रही है और पहले ही टेस्ट में जीत हासिल कर ली है। पिछले 17 सालों में सुरक्षा कारणों से कोई टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं कर रही थी। इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ उसके घर में 22 साल बाद कोई टेस्ट जीत सका है। पिछली बार इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान में साल 2000 में टेस्ट जीता था। तब तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में कराची में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया था और 1-0 से सीरीज अपने नाम की थी।

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान टेस्ट में आंकड़े

इंग्लैंड ने पाकिस्तान में 25 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से तीन में जीत हासिल की है, जबकि चार में हार का सामना करना पड़ा है। 18 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। ओवरऑल दोनों देशों के बीच 87 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें से इंग्लैंड ने 27 टेस्ट और पाकिस्तान ने 21 टेस्ट जीते हैं। 39 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। बेन स्टोक्स का बतौर कप्तान यह पहला इंग्लैंड दौरा है और अपने पहले ही दौरे में उन्होंने टीम को जीत दिलाई।

बैजबॉल इफेक्ट और कप्तान स्टोक्स का शानदार रिकॉर्ड

इस जीत के साथ ही स्टोक्स ने टेस्ट में बतौर कप्तान अपने शानदार रिकॉर्ड को भी बनाए रखा है। स्टोक्स के कप्तान बनने और ब्रैंडन मैकुलम के हेड कोच बनने के बाद इंग्लैंड ने नौ टेस्ट खेले हैं। इसमें से सात में जीत हासिल की है और सिर्फ दो मैच हारे हैं। इंग्लैंड को ‘बैजबॉल इफेक्ट’ का काफी फायदा मिला है।

Related posts

Leave a Comment