भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे 10 विकेट से जीतने के बाद कहा कि आज टॉस जीतना बहुत महत्वपूर्ण था। उन्होंने शिखर धवन को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। रोहित ने कहा कि धवन काफी समय बाद खेल रहे हैं और उनके आने से टीम को मजबूती मिलती है। रोहित ने ये भी माना कि धवन के साथ पहले ओवर में रन लेने को लेकर गलतफहमी हुई थी। रोहित ने मैच के बाद कहा,” मौसम और पिच से गेंदबाजों को काफी मदद मिली। हमारे गेंदबाजों ने भी परस्थितियों का बढ़िया लाभ उठाया। आज हमने बिल्कुल पिच के हिसाब से फील्ड लगाया था। जब पिच ऐसी हो तो आपको कुछ प्लेयर कैचिंग के लिए लगाने पड़ते हैं। जब हमने पारी की शुरुआत की तो पहले गेंद पर थोड़ी सी गलती हो गई थी, लेकिन उसके बाद हमने बढ़िया बल्लेबाजी की। शिखर भी काफी दिनों के बाद खेल रहे हैं, लेकिन उनके टीम में आने से टीम को मजबूती मिलती है।प्लेयर ऑफ द मैच बने जसप्रीत बुमराह ने कहा कि पिच से काफी स्विंग मिल रहा था। उसका हमने फायदा उठाया। जब आप सफेद गेंद की क्रिकेट खेल रहे होते हो तो आप अपनी लेंथ को ऐसा रखने का प्रयास करते हो, जिस पर ज्यादा रन ना मिले। हालांकि आज की पिच पर स्विंग थी तो मेरा काम था कि गेंद को सही लेंथ और लाइन पर रखना है। शमी ने जैसे ही पहला ओवर फेंका, हमने आपस में बात की और हमने तय किया कि हम अपनी लेंथ को आगे रखेंगे। पंत ने भी आज कुछ कमाल का कैच पकड़ा। उनको इस तरीक़े से कीपिंग और बल्लेबाज़ी करते हुए देख कर अच्छा लग रहा है।
Related posts
-
आखिरकार आरसीबी को घर पर नसीब हुई जीत, राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से दी मात
आईपीएल 2025 का 42वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरु के एम... -
Gautam Gambhir को जान से मारने की धमकी, ISIS कश्मीर ने भेजा ईमेल
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उनको जान... -
पहलगाम अटैक पर आया पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर का रिएक्शन, कहा- मुझे भी गोली मार दें…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। आंतकवादियों...