आज़ादी का अमृत महोत्सव एवं पोषण अभियान का शुभारम्भ

मीरजापुर।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय , भारत सरकार, केंद्रीय संचार ब्यूरो ,क्षेत्रीय  कार्यालय वाराणसी  द्वारा पुरुषोत्तम दास नरोत्तम दास  इंटर  कालेज, चुनार  मीरजापुर  परिसर में आयोजित दो दिवसीय  जागरूकता कार्यक्रम और चित्र प्रदर्शनी का  नगर पालिका अध्यक्ष  चुनार , मंसूर अहमद ने फीता काट कर  शुभारम्भ किया l
उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को युवा पीढ़ी को बताने का एक सुनहर, अवसर है l पोषण की सही जानकारी देने का एक सराहनीय प्रयास है हम  स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हैं l
चित्र प्रदर्शनी में डांडी यात्रा नमक सत्याग्रह, जलियां वाला बाग नरसंहार, यूरोपीय, व्यापरीयों का भारत आगमन, खिलाफत  आंदोलन, साइमन कमीशन वापस जाओ, नेताजी सुभाष  चंद्रबोस का योगदान, खेड़ा  सत्याग्रह,, चौरी -चौरा  की घटना, आज़ादी की पहली लड़ाई, बंदेमातरम का उदघोष, राष्ट्रीय जागरण की लहर, चम्पारण सत्याग्रह की विस्तृत जानकारी दी जा रही है l
पोषण माह पर किशोर -किशोरियों को स्वस्थ्य एवं तेज बनाने डायरिया का प्रबंधन, एनीमिया की रोकथाम, नवजात शिशु  की देख -भाल, पौष्टीक  आहार, आयरन गोलियों का सेवन, का तरीका बताने  वाले चित्र प्रदर्शित है l बच्चों ने प्रदर्शनी को अतिउत्साह से देखा,
राजकीय इंटर  कालेज घोरावल  सोनभद्र, अनिल यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम सूचना एवं शिक्षाप्रद है l प्रश्नोत्तरी से ज्ञान और उत्साह दोनों बढ़ता है
 पीडी एनडी कालेज के प्रिंसिपल रामबृक्ष ने  कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा  लोकतान्त्रिक देश है यह सब हमारे महान  स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, बलिदान  का प्रतिफल है, हमारी  जिम्मेदारी कि  हम अपने मौलिक कर्तव्यों का पालन कर देश  को विकसित बनाएं, अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत  और सावधान  रहें l
कार्यक्रम में एनसी सी अधिकारी, गणेश सिंह, अखिलेश पाण्डेय सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे l
राजकीय बालिका इंटर  कालेज चुनार  की छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता में भाग  लिया l
खुली  प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के बीस विजेताओं को पुरस्कार भी  प्रदान  किया गया l
सीबीसी लखनऊ के पंजीकृत जादूगर रविंद्र कुमार एन्ड पार्टी ने  जादू एवं सतरंज्य  कठपुतली, प्रयागराज ने अपनी विधा  के माध्यम से पोषण के महत्वपूर्ण घटको  पर प्रस्तुति की, महिला एवं बाल विकास विभाग मिर्जापुर की तरफ से लगाए गये स्टाल से जानकारी दी  गयी
कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, वाराणसी डॉ.लालजी ने  किया l 29 सितंबर को भी  प्रदर्शनी खुली  रहेगी जादू और कठपुतली के कार्यक्रम एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता होंगी l क्षेत्र में जनचेतना  रथ  से प्रचार जारी है l

Related posts

Leave a Comment