फिल्म एक्ट्रेस आहना कुमरा ने इंस्टाग्राम पर अपनी हालिया फोटोशूट की 5 तस्वीरें शेयर की है। इसमें उन्हें ब्लैक कलर की टू पीस बिकिनी पहनकर बोल्ड पोज देते हुए देखा जा सकता है। खास बात यह है कि तस्वीरों में उनका स्लिम और टोंड फिगर भी नजर आ रहा है। वहीं, तस्वीरों में उनका फ्लैट टमी भी देखा जा सकता है।
आहना कुमरा घुटने के बल बैठकर बोल्ड पोज दे रही हैं
पहली तस्वीर में वह कैमरे से दूर देख रही है और घुटने के बल बैठकर बोल्ड पोज दे रही हैं। दूसरी तस्वीर में उन्होंने एक बिल्ली हाथ में ले रखी है और वह साइड एंगल से पोज दे रही है। तीसरी तस्वीर में वह मुस्कुरा रही है। चौथी तस्वीर में वह कैमरे की ओर देख रही है। वहीं, पांचवीं तस्वीर में आहना कुमरा खिड़की से आ रही रोशनी को हाथ से रोकने का प्रयास कर रही है। उनके चेहरे पर स्माइल है। आहना ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘आहना।’ इस पर दीप्ति भटनागर ने लिखा है, ‘खूबसूरत।’आहना कुमरा की तस्वीरों को 1 घंटे में 31 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। वहीं, तस्वीरों पर 350 कमेंट किए गए हैं। एक ने लिखा है, ‘हे भगवान, ब्यूटीफुल दिन-ब-दिन होती जा रही हो।’ एक ने लिखा है, ‘हॉट लग रही हो।’ एक ने लिखा है, ‘आपकी हॉटनेस का कोई सानी नहीं है।’ आहना कुमरा की फोटोज फैंस को काफी अचंभित कर रही हैं।