आइसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में खेलने वाली दूसरी टीम के नाम का फैसला हो गया है। गुरुवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट की रोमांचक जीत दर्ज करते हुए फाइनल का टिकट हासिल किया। अब रविवार 14 नवंबर को उनका सामना न्यूजीलैंड की टीम के साथ होगा।
टास जीतकर आस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने पहले गेंदबाजी चुनी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में आस्ट्रेलिया ने 19वें ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल किया। इस जीत के साथ ही टीम फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनीं। न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया में से जो भी टीम इस खिताब जो जीतेगी वह पहली बार ही होगा। इससे पहले दोनों में किसी भी टीम ने इस खिताब को अपने नाम नहीं किया है। न्यूजीलैंड की तरह ही आस्ट्रेलिया ने भी लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की। कमाल की बात यह रही कि यह मैच भी 16वें ओवर के बाद ही पलटा। 25 गेंद पर आस्ट्रेलिया को 50 रन की जरूरत थी। मार्कस स्टोइनिस और मैथ्यू वेड ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर टीम को फाइनल में पहुंचाया। स्टोइनिस ने 31 गेंद पर 40 जबकि वेड ने 17 गेंद पर नाबाद 41 रन बनाए। वेड ने शाहीन आफरीदी को 19वें ओवर में आखिरी तीन गेंद पर तीन लगातार छक्के लगाकर आस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचाया। बुधवार 10 नवंबर को इंग्लैंड की टीम को रोमांचक मुकाबले में हराते हुए न्यूजीलैंड ने फाइनल में जगह पक्की की थी। यह पहला मौका है जब कीवी टीम टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंची है। इससे पहले 2007 में न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। यहां पाकिस्तान ने उसे हराया था। इसके बाद 2016 में भी टीम ने अंतिम चार में जगह बनाई थी जहां उसे इंग्लैंड ने हराकर बाहर किया था।