हत्यारों पर 25-25 हजार का इनाम था घोषित,हत्या में प्रयुक्त दो डीबीबीएल गन भी बरामद*
*
प्रयागराज। नैनी के अरैल में जजमानी को लेकर हुई हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गिराफ्तार कर लिया है, वारदात को अंजाम देने वाले हनुमान तिवारी, शिव प्रसाद, राजा मिश्रा को पुलिस ने धर दबोचा। हत्यारों के पास से हत्या में इस्तेमाल हुई डीबीबीएल गन और कारतूस भी बरामद हुए हैं। एसएसपी के मुताबिक हत्या जजमानी की दक्षिणा को लेकर हुई।
*5 जून को हुई थी अशीष की हत्या*
नैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सच्चा बाबा नगर में पूर्व से चली आ रही जजमानी प्रतिस्पर्धा विवाद को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने आशीष तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। गोलीकांड में आशीष के भाई लव कुश तिवारी व रमाशंकर तिवारी को भी गोलियों के छर्रे लगे थे। मृतक आशीष के परिजनों ने हनुमान तिवारी, शिव प्रसाद तिवारी व राजा बाबू मिश्रा को नामजद किया था।
आशीष तिवारी की हत्या अंजाम देने के बाद हत्यारे हनुमान तिवारी, शिवप्रसाद व राजा बाबू मिश्रा फरार हो गए थे। इन लोगों ने अपनी डबल बैरल बंदूकों से घटना को अंजाम दिया था। दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में की गई हत्या से लोगों में दहशत व्याप्त थी तो वहीं पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए हत्यारों पर इनाम घोषित कर दिया था। इनकी गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया था। पुलिस अधीक्षक जमुना पार व क्षेत्राधिकारी करछना के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक नैनी सुरेंद्र कुमार वर्मा की टीम ने आज उक्त तीनों हत्यारों को गिरफ्तार किया इनके पास से 2 लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक 12 बोर, पांच जिंदा कारतूस वह दो खोखा बरामद किए गए।
*जजमानी को लेकर पहले भी हुआ था विवाद*
एसएसपी के अनुसार हत्या के 1 दिन पहले दोनों पक्षों में झगड़ा भी हुआ था जिस पर उन्हें दूसरे दिन थाने आने को कहा गया था परंतु दोनों ही पक्ष थाने नहीं आए और अगले ही दिन अलसुबह दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए जिस पर हनुमान तिवारी व शिव प्रसाद तिवारी ने अपनी लाइसेंसी दोनाली बंदूकों से धुआंधार फायरिंग शुरू कर दी जिससे घटनास्थल पर ही आशीष की मौत हो गई व अन्य 2 घायल हो गए थे।