आशा व एएनएम की लापरवाही से नवजात की मौत का आरोप,, प्रभारी ने पल्ला झाड़,

नारीबारी से प्रमोद बाबू झा, जीहा
नवीन प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र नारीबारी में तीन हजार रुपए लेने के बाद भी लापरवाही से बच्चे की जान जाने का आरोप लगा है जबकि अस्पताल प्रभारी ने इस मामले मे पल्ला झाड़ा,वता देकि पीङित के स्वजनों के साथ आक्रोशित ग्रामीणों ने नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का घेराव कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए हंगामा किया।
 क्षेत्र के लोनीपार ककरहा निवासी संजय मांझी की तेईस वर्षीय पत्नी यशोमत मांझी को प्रसव वेदना होने पर गांव की आशा रेखा ने तीन सितम्बर को दस बजे स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। आरोपित है कि चार बजे प्रसव होने के बाद स्टाफ नर्स के साथ मिल कर स्वजनों से जबरन तीन हजार रुपए लेकर एक घण्टे में ही डिस्चार्ज कर दिया। घर पहुंचने के बाद नवजात की तबियत खराब होने पर चिल्ड्रेन हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में ही नवजात की मौत हो गई। स्वजनों ने बताया कि जच्चा बच्चा को प्रसव के बाद टिटनेस का इंजेक्शन नहीं लगाया गया, जिससे संक्रमण के कारण नवजात की मौत हो गई, वहीं मां की भी हालत गंभीर है। स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा राजेश सिंह ने बताया कि गर्भावस्था में तीसरे और चौथे महीने में ही टिटनेस के टीके लगाए जाने से प्रसव के बाद टीका नहीं लगाया गया।
 इस बाबत स्वजनों ने प्रभारी सहित पीएचसी अधीक्षक अभिषेक सिंह को शिकायती पत्र देकर जांच की मांग किया। हंगामा बढ़ने पर मौके पर पुलिस भी बुला लिया गया।ग्रामीणों ने नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में नियुक्त स्टाफ नर्सों पर स्थानीय होने के कारण डिलीवरी में जबरन तीन से पांच हजार रुपए वसूलने का आरोप लगाया। सीएचसी अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों को प्रकरण की जानकारी दी गई है। बिंदुवार जांच कर दोषियों पर कार्रवाई किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment