आर ए एफ परिसर में हुआ नेत्रदान शिविर का आयोजन

फाफामऊ।
101 आर.ए.एफ. के वाहिनी परिसर में मनोज कुमार गौतम, कमाण्डेन्ट-101 आर.ए.एफ के दिशा-निर्देशन में नेत्रदान शिविर का आयोजन (आई. बैंक) क्षेत्रीय नेत्र संस्थान, एम.डी. नेत्र चिकित्सालय प्रयागराज के सौजन्य से किया गया।
मालूम हो कि दिनांक 25/08/2024 से 08/09/2024 तक राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसी कम में (आई. बैंक) क्षेत्रीय नेत्र संस्थान एम.डी.नेत्र चिकित्सालय के डॉ० आनंद शुक्ला, डॉ० मेघा ऐरी, डॉ० मानसी जैन एवं उनकी टीम द्वारा नेत्रदान पखवाड़ा के अंतर्गत नेत्रदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 101 आर.ए.एफ. के अधिकारियों, जवानों एवं महिला कार्मिको द्वारा नेत्रदान करने का संकल्प लिया गया।
उक्त अवसर पर वाहिनी के कमाण्डेन्ट ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस तरह के शिविरों का आयोजन समय-समय पर किया जाता रहा है, इसी कम में कमांडेंट ने आगे बढ़कर नेत्रदान करने का संकल्प लिया, साथ ही अधिकारियों एवं जवानों को प्रेरित करते हुए कहां कि मृत्योपरान्त नेत्रदान कीजिए ताकि आपकी आँखों से कोई नेत्रहीन देख सके। साथ ही साथ (आई. बैंक) क्षेत्रीय नेत्र संस्थान, एम.डी. नेत्र चिकित्सालय प्रयागराज के द्वारा नेत्रदान का संकल्प लेने वाले अधिकारियों, जवानों एवं महिला कार्मिकों को प्रमाण पत्र दिया गया।
उक्त अवसर पर यज्ञ कुमार सिंह, (उप०. कमा०), सुमन पाल, (सहा०कमा०), शम्मू कुमार सिंह, (सहा०कमा०), राजेश कुमार श्रीवास, (सहा०कमा०), राम सरन, (सहा०कमा०) व अधीनस्थ अधिकारीगण, जवान एवं महिला कार्मिक उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment