आर एस टी आई लायेगा महिलाओं में चेतना : डॉ दिव्या बरतरिया

अविनाश मिश्र

प्रयागराज ! रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन ने अपने तीनों रोटरेक्ट क्लब के साथ महिलाओं को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम में सिलाई कढ़ाई मशीन केंद्र की जॉर्ज टाऊन, प्रयागराज में अवस्थापना और शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं असिस्टेंट रोटरी पब्लिक इमेज कोऑर्डिनेटर डॉ स्तुति अग्रवाल एवं डॉ अवनींद्र अग्रवाल ने प्रोजेक्ट का उदघाटन किया और क्लब को इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।
क्लब अध्यक्षा डॉ दिव्या बरतरिया ने वंचित और दलित महिलाओं को उन महिलाओं से जोड़ने का विचार किया जो समर्थ, कुशल होने के साथ साथ सेवा कार्य के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि हमारे समाज में कई ऐसी वरिष्ठ महिलाएं हैं जो  कुशल हैं और अपने कौशल द्वारा कई और महिलाओं को  सक्षम बना सकती हैं बल्कि स्वयं के साथ साथ उन्हें भी रोज़गार व् उद्यम के अवसर उपलब्ध करा सकती हैं। इस सोच को आगे बढ़ाते हुए पिछले कुछ महीनों की योजना का क्रियान्वयन डॉ दिव्या ने सभी रोटरी सदस्यों के सहयोग से इस  प्रोजेक्ट चेतना को अंजाम दिया। दो सिलाई-कढ़ाई मशीनों के माध्यम से प्रारम्भ कर क्लब का उद्देश्य एवं योजना है एक सतत प्रयास की, महिलाओं के सशक्तिकरण और उद्यमिता विकास के लिए। छोटे स्तर से शुरू किये गए इस इंस्टीट्यूट की देख रेख और प्रशिक्षण का कार्य श्रीमती गीता कपूर जो कि एक अनुभवी प्रशिक्षिका के साथ साथ संयोजिका भी रह चुकी हैं, को सौंपा गया है। इस चेतना प्रोजेक्ट का सञ्चालन एवं निर्देशन रोटरी इलाहाबाद मिडटाऊन की देख रेख में किया जायेगा। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा स्वयं तैयार किये गए ऊनी वस्त्रों, एप्रन, साज – सज्जा की वस्तुओं को डिस्प्ले किया गया जिनकी सभी प्रतिभागियों ने प्रशंसा की और खरीदारी कर उनके मनोबल को भी बढ़ाया।

आगे डॉ दिव्या की ‘चेतना’ के माध्यम से ‘स्व-रोज़गार और महिलाएँ’ को केंद्र में रखते हुए काफी कुछ कार्य करने की अभिलाषा भी है और प्रतिबद्धता भी।  इस अवसर पर वरिष्ठ रोटरी सदस्य विनायक टंडन, गौरव मोहन, संजीव जैन, शालिनी जैन, यशवंत महेश्वरी, अंकिता महेश्वरी, गीतिका अग्रवाल, सौरभ पुरी, रोहित अग्रवाल के साथ अन्य सदास्यों ने प्रतिभागिता की।  यूनाइटेड इलाहाबाद,एल डी सी, तथा संगम सिटी रोटरेक्ट क्लब के युवा सदस्यों ने भी बढ़ चढ़ कर इस प्रोजेक्ट में हिस्सा लिया और अपना सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया।

Related posts

Leave a Comment