आर० ए० मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल मे आदित्य बिरला कैपिटल के द्वारा बच्चों को किया गया सम्मानित.

प्रयागराज।आदित्य बिरला कपिटल के द्वारा चित्रकला की प्रतियोगिता करायी गयी थी जिसमे आर० ए० मेमोरियल स्कूल के बच्चों ने 160 बच्चों ने प्रतिभाग किये थेlआज बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की तथा बच्चों को मैडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया  कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि आदित्य बिरला कैपिटल के ब्रांच मैनेजर राहुल बनर्जी  , मैनेजर हिना खान और अतुल्या मिश्रा एवं ज्ञानेंद्र कुशवाहा ,अधिवक्ता दीपक पटेल व स्वेताक्षी सिंह ,अल्लापुर के पूर्व पार्षद शिवशेवक सिंह तथा सोशल एक्टिविस्ट  अनुराधा दीदी मौजूद थीlप्रधानाचार्य शिखर सिंह ने कहा कि”आर्थिक रूप से कमजोर तथा दिव्यांग छात्रों को टूशन क्लासेस दी जायेगी।

Related posts

Leave a Comment