आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना, सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न

प्रयागराज ! आर्य कन्या डिग्री कॉलेज मे आरम्भ हुए सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के समापन समारोह आरम्भ गायत्री मंत्र के उच्चारण और दीपप्रज्जवलन से हुआ। सम्मानित अतिथियों का स्वागत स्वयंसेविकाओं द्वारा निर्मित बैच एवं पुष्पगुच्छ से किया गया। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति राजीव लोचन मेहरोत्रा ने कहा, ‘आर्य कन्या जैसे डिग्री कॉलेज छात्राओं के चरित्र निर्माण में महती योगदान दे रहे है। एनएसएस के माध्यम से छात्राओं का समाजहित हेतु यह प्रशिक्षण देश को प्रगति की दिशा में उन्नत करेगा।‘ विशिष्ट अतिथि, एन.एस.एस. के कार्यक्रम समन्वयक, इलाहाबाद विश्वविद्यालय डॉ0 राजेश गर्ग ने कहा, ‘एन.एस.एस. में स्वयंसेविकाओं की आत्मनिर्मिति होती है। इन स्वयंसेविकाओं से पुनः समाज और राष्ट्र की निर्मिति होती है। निर्माण हेतु आवश्यक परिश्रम बोध से आर्य कन्या की स्वयंसेविकाएं भरी हुई है।‘ अध्यक्ष, शासी निकाय पंकज जायसवाल ने कहा कि स्वामी दयानन्द  का सपना था छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो उनके सपने को छात्राएं एन.एस.एस. के निर्देशन से साकार कर रहीं है। आपने कहा कि आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में एक तरफ प्रबन्ध समिति अवसंरचना का विकास कर रही है वहीं शिक्षक शिक्षा, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों तथा एन.एस.एस. के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास कर रहे है। प्राचार्या, डॉ0 रमा सिंह  ने कहा कि एन.एस.एस. विशेष शिविर के सात दिनों में अनुभवी, लब्धप्रतिष्ठित विद्वानों के विचारो से स्वयंसेविकाओं को दिशानिर्देशित किया गया। इससे छात्राओं में समाज हित और देश हित की भावना का बीजारोपण हुआ जो समाज में पुष्पित और पल्ल्वित होगा। कार्यक्रम में पूरे वर्ष सक्रिय स्वयंसेविकाओं को मेडल दिए गए स्वयंसेविकाओं ने विशेष शिविर के दौरान निर्मित वेस्ट मैटिरियल क्राफ्ट, वॉलहैंगिंग तथा पोस्टर की प्रदर्शनी लगायी जिससे अतिथियों ने खूब सराहा और साथ ही पुरस्कारो की घोषणा भी की।  कार्यक्रम में स्वयंसेविकाओं ने ‘‘सुर से सुर मिलाकर गाए मंगल गान’’ स्वागत गीत के अतिरिक्त गणपति वन्दना, भजन, देशभक्ति गीत, लोकगीत के साथ ही दो नृत्य की प्रस्तुति भी दी। स्वयंसेविकाओं ने जल संरक्षण पर एक नाट्य प्रस्तुति भी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 ज्योति रानी जायसवाल, विशेष शिविर की आख्या प्रस्तुति डॉ0 अनुपमा सिंह, धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 अर्चना सिंह तथा संयोजन डॉ0 मुदिता तिवारी ने किया। कार्यक्रम में डॉ0 ममता गुप्ता, डॉ0 कल्पना वर्मा, डॉ0 रेनू जैन, डॉ0 मधुरिमा वर्मा, डॉ0 इभा सिरोठिया सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा सभी स्वयंसेविकाएं मौजूद थीं।

Related posts

Leave a Comment