प्रयागराज।
सामाजिक संस्था स्नेह के तत्वावधान में बेटी बैंक एवं प्रयास संस्था द्वारा प्रयागराज के सन्दर्भ में कुम्भ मेले की उपयोगिता विषयक निबंध प्रतियोगिता में निरंतर सार्थक विचारों का प्राप्त होना जारी है। इस क्रम में बुधवार को आर्य कन्या डिग्री कालेज प्रयागराज में छात्राओं के द्वारा कुम्भ के मद्देनजर *क्लीन प्रयागराज ग्रीन प्रयागराज का नारा बुलंद कर अपना निबंध पूरा किया। कुल 32 छात्राओं के द्वारा अपने लिखित निबंध में अधिकांश छात्राओं के द्वारा कुम्भ मेला प्रशासन से अपील की कि वह प्रयागराज का ढांचागत विकास करते हुए इसे कंक्रीट के जंगल में तब्दील होने से बचाएं तथा इसे हरा-भरा एवं साफ सुथरा बनाने हेतु कार्य योजना को मूर्त रूप दिया जाये।
कालेज के चेयरमैन श्री पंकज जयसवाल, प्राचार्या प्रो. अर्चना पाठक, उप-प्रधानाचार्या डॉ ममता गुप्ता, तथा स्नेह संस्था की सचिव श्रीमती अपर्णा श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक श्रीवास्तव ने किया जबकि आभार ज्ञापन प्रयास संस्था की अल्का सक्सेना ने किया।
इस निबंध प्रतियोगिता में को पूर्ण करवाने में प्राचार्या डॉ अर्चना पाठक, उप प्राचार्या ममता गुप्ता, प्रो इभा सिरोही, डॉ निशा खन्ना, डॉ शशि कुमारी, डॉ हेमलता श्रीवास्तव, जूही श्रीवास्तव, मुदिता तिवारी, पूजा, स्मिता, अर्चना सिंह, सुधा कुमारी एवं प्रयास संस्था की अल्का सक्सेना तथा स्नेह की अपर्णा श्रीवास्तव ने अपना योगदान दिया।