आर्थिक विकास के साथ साथ समृद्धिशाली और विकास का मॉडल विधानसभा बनेगा-सिद्धार्थ नाथ सिंह

प्रयागराज 16 जनवरी,2020। विधानसभा शहर पश्चिमी 30-35 सालों में विकास से अछूता रहा तो जनता की बड़ी उम्मीदें है उन जनकांक्षाओं और चुनौतियों को विकास के रूप में परिवर्तित करने का प्रयास कर रहा हूँ यह उदगार उत्तर प्रदेश सरकार प्रवक्ता एवं लघु,सूक्ष्म, मध्यम उद्योग,खादी व ग्रामोद्योग मंत्री मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा त्वरित विकास योजना के अंतर्गत इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण का उदघाटन के अवसर पर व्यक्त किया।
श्री सिंह ने कहा कि शहर पश्चिमी की जनता ने जो ऋण दिया है उसे चुकाने का प्रयास लगातार जारी है।हर समाज के लोगों ने 2017 में मुझे उत्तर प्रदेश की सदन में जिन उम्मीदों और आशाओं से भेजा है उन जनाकांक्षाओं को पूर्ण करने की प्रेरणा दिया है और चुनौतियों से लड़कर आगे बढ़ने की शक्ति शहर पश्चिमी के जनता ने दिया है।2022 तक विधानसभा की सभी मुख्य सड़कें को जोड़ दूंगा।हर नागरिकों को स्वालम्बी और रोजगार से जोड़ने की मुहिम को आंदोलन के रूप में ले रखा हूँ।जल्द ही विधानसभा के सभी गांव की सड़कें विकास खंड और जिला मुख्यालय से जुड़ जाएगी।जिससे आर्थिक विकास के साथ साथ समृद्धिशाली और विकास का मॉडल विधानसभा बनकर तैयार होगा।
झलवा में स्थित नारायण उच्च शिक्षण संस्थान पक्की रोड से मैदान सिंह के घर तक लगभग छब्बीस लाख रुपए की लागत से 266 मीटर इंटरलॉकिंग एवं नाली को जनता को सौगात दिया।नागरिकों ने अपने विधायक को गुलाब का फूल देकर भव्य स्वागत किया।तत्पश्चात शैलेश सिंह पटेल के घर पहुँचे और बच्चे के जन्म के बारहवाँ आमंत्रण में शामिल होकर बालक को आशीर्वाद देने के उपरांत बमरौली एयरपोर्ट से चेन्नई के लिए प्रस्थान कर गए।
इस मौके पर क्षेत्रीय मंत्री काशी प्रांत कमलेश कुमार,महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, राजू राय, पवन श्रीवास्तव, संजय शेखर पांडे, कौशिकी सिंह, गौरव गुप्ता,बबलू सहपार, राजेश सिंह पटेल, दीनानाथ कुशवाहा, संजय श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद चंद्र भूषण सिंह पटेल,जगमोहन आर्या, ज्ञान बाबू केसरवानी, धनंजय सिंह पटेल, रामजी शुक्ला, रामानुज प्रजापति, बाबूजी शुक्ला, चंद्रभूषणधर दुबे,सुनील श्रीवास्तव, रामलोचन साहू,अरुण श्रीवास्तव, प्रेम नारायण केसरवानी,विजय पुर्सवानी,राकेश जैन,प्रदीप पाण्डेय,उत्कर्ष तिवारी, मिथलेश सिंह,उज्ज्वल शर्मा,महिपत सिंह पटेल,रामनरेश पटेल,रंजीव सिंह पटेल,हरिश्चंद्र पाल, रामानंद पाल, अंजनी यादव,पंकज सिंह,अनुज कुमार,मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी के अलावा आरईएस विभाग के अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, जूनियर इंजीनियर आदि मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment