आरोपी के खिलाफ छेडछाड का केस

प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने किशोरी के साथ छेडछाड को लेकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाली के पूरे भिच्छुकराम खण्डवा के रघुनाथ की पत्नी सुशीला कोरी ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती सोलह फरवरी को दिन मे ग्यारह बजे गांव के आरोपी जग्गेलाल ने उसकी पुत्री को अकेला देखकर अश्लील छेडछाड की। पीडिता ने मां को आपबीती सुनाई तो मां ने कोतवाली मे तहरीर दी। जांच के नाम पर पुलिस मुकदमा दर्ज करने मे हीलाहवाली करती रही। इसके बाद पीडिता ने सीओ से शिकायत की तो सीओ की फटकार पर मंगलवार की रात आरोपी जग्गेलाल के खिलाफ छेडछाड तथा पास्को एक्ट का केस पुलिस ने दर्ज किया है।

Related posts

Leave a Comment