आरोपियों पर धमकी व मारपीट का आरोप, दी तहरीर

प्रतापगढ़। कोतवाली के मनोहरी का पुरवा सगरा सुंदरपुर मे आरोपियों द्वारा पीडिता को रंजिशन मारने पीटने व गालीगलौज तथा जानलेवा धमकी को लेकर पुलिस को बुधवार को तहरीर दी गई है। गांव के सुरेंद्र वर्मा की पत्नी कुसुम वर्मा ने दी गई तहरीर मे आरोप लगाया है कि बीती ग्यारह फरवरी को विपक्षियों, शिवमंगल आदि ने एकराय होकर लाठी डंडे से लैस होकर उसके दरवाजे आ धमके। आरोपियो ने पीडिता को लाठी डंडे से मारापीटा। शोर मचाने पर आरोपी जानलेवा धमकी देते चले गये। पीडिता ने सीएचसी मे इलाज तथा चिकित्सीय परीक्षण कराया। इस बाबत कोतवाल का कहना है, तहरीर मिली है जांचकर कार्रवाई की जाएगी। 

Related posts

Leave a Comment