आरिज की गेंदबाजी से अल्वी इलेवन विजयी

प्रयागराज ! आरिज की घातक गेंदबाजी (4-0-21-5) की बदौलत अल्वी इलेवन ने जोहा हास्पिटल को 45 मैत्री क्रिकेट मैच से 49 रन से हराया।
डीएवी कालेज मैदान पर शुक्रवार को खेले गये मैच में अल्वी इलेवन ने 18 ओवर में 149 रन बनाये। ऋषभ मिश्र ने 60 और अमजद खान ने 34 रन का योगदान दिया। जोहा हॉस्पिटल की तरफ से सैयद अहमद फैजान ने चार एवं वजाहत महमूद, भैय्यू मेंहदी और शुभ श्रीवास्तव ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में जोहा हास्पिटल की टीम 17 ओवर में 104 रन पर सिमट गई। सचिन ने सर्वाधिक 31 रन बनाये। अल्वी इलेवन के आरिज ने पांच तथा आरिफ, तल्हा, अशरफ और हयात ने एक-एक विकेट लिया।

Related posts

Leave a Comment